बेटी को मोदी-समर्थक से मिली गाली, तो अनुराग कश्यप ने बधाई देकर मोदी जी से किया सवाल

Written by sabrang india | Published on: May 24, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए बधाई और शुभकामना के संदेशों का सैलाब सा आ गया है। मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। साथ ही मोदी जी से उनके समर्थक के विषय में सवाल भी किया। दरअसल अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट के साथ एक अन्य ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। जिस स्क्रीन शॉट में कश्यप की बेटी को भद्दी -द्दी गालियां दी गई हैं। गालियां देने वाले शख्स के ट्विटर हैंडल पर चौकीदार सरनेम लगाया हुआ है, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि वह पीएम मोदी का समर्थक है।

अनुराग कश्यप के ट्वीट की काफी चर्चा हो रही है। अपने ट्वीट ने कश्यप ने लिखा कि “प्रिय नरेंद्र मोदी सर, आपको जीत की बधाई और आपके समावेशी संदेश के लिए धन्यवाद। सर कृप्या आप हमें बताएंगे कि हम आपके इन समर्थकों के साथ कैसा सलूक करें, जो आपकी जीत की खुशी में मेरी बेटी को इस तरह के मैसेज कर धमका रहा है।”  यह लिखते हुए कश्यप ने एक अन्य ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमें ‘चौकीदार’ सरनेम वाले शख्स ने उनकी बेटी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए धमकी भी दी है।

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ पहले ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। मोदी जी पर निशाना साधते हुए पहले ट्वीट भी कर चुके हैं कि सोशल मीडिया पर गाली देने वाले ज्यादातर ‘चौकीदार’ सरनेम वाले होते हैं।

फिलहाल सवाल यह खड़ा होता है कि मोदी जी की विचारधारा से ताल्लुक न रखने वालों के साथ देश में अब कैसा सलूक किया जाएगा? क्या देश में रहना है तो ‘मोदी-मोदी’ करना है?

बाकी ख़बरें