मुर्गा नहीं बना तो गांव के बदमाशों ने सरेआम की दलित युवक की पिटाई

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 6, 2018
दलित समाज के लोगों के साथ भेदभाव, अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुलंदशहर के खुर्जा गांव का है यहां कुछ लोगों ने एक दलित युवक को सरेआम बेरहमी से पीट डाला। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तभी पुलिस हरकत में आयी। फिलहाल मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलित युवक अपने घर के सामने एक दीवार बना रहा था। जिस पर गांव के कुछ लोगों को आपत्ति हुई। इन लोगों ने विरोध करते हुए दलित को पकड़ा और गांव के सरकारी स्कूल ले गए। जहां दलित युवक को डंडे से बेरहमी से पीटा, और पिटाई के बाद दलित युवक के बाल भी काट दिए। 

युवक ने जब पुलिस में शिकायत की बात कही तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। वहीं पास में ही खड़े लोगों ने दलित की पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज कर 4 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार लोगों की तलाश में जुटी है।

वीडियो में कुछ गांव के ही दबंग दलित युवक को घेरे हुए हैं और हाथों में डंडा लेकर मुर्गा बनने को बोल रहे हैं। लेकिन युवक मुर्गा नहीं बनता हैं तो उसे बेरहमी से गाली देकर पीटा जाता हैं। इसी बीच युवक वहां से भागने की भी कोशिश करता है लेकिन दबंग उसे रोक लेते हैं और फिर से पीटने लगते हैं।

बाकी ख़बरें