बुलंदशहर मॉब लिंचिंग: घटना के मुख्य आरोपी योगेश राज का बजरंग दल से कनेक्शन !

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 4, 2018
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की ख़बर पर भीड़ की हिंसा के मामले में 27 लोगों को नामज़द किया गया है. इन पर 17 धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है. इस मामले में योगेश राज मुख्य आरोपी है जो कि गोकशी मामले में शिक़ायतकर्ता भी है. योगेशरराज का लिंक बजरंग दल से बताया जा रहा है. 50-60 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया है. इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. दरअसल, इस हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक आम नागरिक सुमित की मौत हो गई. इतना ही नहीं, उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी फूंक दी, दर्जनों गाड़ियां जला दी. हिंसक भीड़ मृतक इंस्पेक्टर का सरकारी पिस्टल और मोबाइल भी लूट कर ले गई. 

योगेश राज ने गोकशी मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. यानी गोकशी मामले का शिकायतकर्ता वही है. योगेशराज ने अपनी शिकायत में 7 लोगों को नामजद किया है. बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. एक एफआईआर गोकशी के मामले में है और दूसरा हिंसा के मामले में जिसमें इंस्पेक्टर की मौत हुई है. हिंसा मामले में करीब 27 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें योगेशराज मुख्य आरोपी है. उसका लिंक बजरंग दल से बताया जा रहा है. 

इज्तिमा में गए मुस्लिमों को बदनाम करने की कोशिश में जुटा था सुरेश चव्यहाणके, पुलिस ने खोली पोल

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली लगने की पुष्टि हुई है. सुबोध सिंह के सिर में प्वाइंट 32 बोर की गोली लगने की पुष्टि की गई है. साथ ही उन पर धारदार हथियार से भी हमला हुआ है. आज सुबह उन्हें श्रद्धांजलि दी गई... सुबोध सिंह बिसाहड़ा में अखलाक हत्याकांड के भी जांच अधिकारी रह चुके हैं. 

बुलन्दशहर से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव के जंगल में रविवार की रात अज्ञात लोगों को कथित तौर पर गोवंश के अवशेष मिले थे. यह सूचना मिलने पर लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कथित तौर पर गोवंश अवशेषों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर सोमवार सुबह चिंगरावठी पुलिस चौकी पर पहुंचे. 

सूत्रों के अनुसार गुस्साई भीड़ ने बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलने पर एसडीएम अविनाश कुमार मौर्य और सीओ एसपी शर्मा पहुंचे. इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. बेकाबू भीड़ ने पुलिस के कई वाहन फूंक दिए. साथ ही चिंगरावठी पुलिस चौकी में आग लगा दी. 

बाकी ख़बरें