मोदी सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप बांटने का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइट का संचालक गिरफ्तार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 2, 2019
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आईआईटी के एक पूर्व छात्र को एक फर्जी वेबसाइट को संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसमें मोदी सरकार की ओर से मुफ्त में लैपटॉप बांटे जाने का दावा किया जाता था। .



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक modi-laptop.wishguruji.com नाम की फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।  

इसके बाद जांच में पता चला कि इस वेबसाइट का संचालन राजस्थान में नागौर जिले के पुंडलोटा से हो रहा है। उसके बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने पुंडलोटा पहुंचकर राकेश जांगिड़ नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, वॉट्सऐप के जरिए बताया जा रहा था कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आने की खुशी में मुफ्त लैपटॉप बांट रही है। मेसेज में लिखा है, 'नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मेक इन इंडिया के तहत 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया है। अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं। अब आपकी बारी है अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द-से-जल्द सबमिट करें।' इस मेसेज के साथ फर्जी वेबसाइट का पता modi-laptop.wishguruji.com दिया गया है।

राकेश ने कथित तौर पर आईआईटी, कानपुर से इसी वर्ष डिग्री ली है। उसने अपने चचेरे भाई के साथ यह फर्जी वेबसाइट बनाई। उसे पता था कि ऐसी लुभावनी सूचना पर लोग उसकी वेबसाइट पर टूट पड़ेंगे और उसे हर क्लिक पर विज्ञापन से कमाई होती रहेगी। पुलिस ने राकेश के पास से फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किए जा रहे लैपटॉप आदि को जब्त कर लिया और वह आगे की जांच में जुटी है।

बाकी ख़बरें