BRD हॉस्पिटल में कई जानें बचाने वाले डॉ. कफील अब केरल में 'निपाह' पीड़ितों का करेंगे इलाज

Written by SabrangindiaROMA (AIUFWP) | Published on: May 24, 2018
निपाह वायरस के कारण उत्तरी केरल के कोझिकोड़ और मलप्पुरम जिलों में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को केरल में वायरस फैलने के बारे में सूचित किया गया है।




वहीं गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के मामले में नौ आरोपियों में से एक डॉक्टर कफील खान ने केरल के कोझीकोड में ‘निपाह वायरस’ से प्रभावित मरीजों का इलाज करने की इच्छा जताई है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कफील खान ने बताया कि उन्होंने केरल में निपाह वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी और इसके लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को ट्वीट कर आग्रह किया था। जिसके बाद सीएम विजयन ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए मरीजों का इलाज करने के लिए उनका स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि उनके ठहरने की व्यवस्था केरल सरकार करेगी. 'मुझे खुशी है कि वहां कार्य करने का मौका मिल रहा है.' बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के बाद कफील सात महीने जेल में रहे.

डॉ. कफील ने बताया कि उनके ठहरने की व्यवस्था केरल सरकार करेगी। ‘मुझे खुशी है कि वहां कार्य करने का मौका मिल रहा है।’

डॉ कफील बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के बाद सात महीने जेल में रहे। उन्होंने कहा, ‘मैं जब जेल में था, तो केरल के लोगों ने सोशल मीडिया पर मुझे समर्थन दिया था और जेल से निकलने के बाद मैं तीन दिन केरल में रहा।’

बाकी ख़बरें