मध्यप्रदेश: श्योपुर जिले में 10 दिन में 16 मौतें

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: September 10, 2018
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनका मंत्रिमंडल चुनावी प्रचार में लगा है और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के तमाम दावे करके मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहा है, लेकिन वहीं श्योपुर जिले में डायरिया के कारण लगातार मौतें हो रही हैं।

जिले में डायरिया और उल्टी-दस्त महामारी का रूप लेते जा रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने ही माना है कि 10 दिन में 16 मौतें हो चुकी हैं। इनके अलावा भी कई और मौतें हुई हैं, जिनके आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं हैं।

hospital-mp
(Courtesy: Naidunia.jagaran.com)

डायरिया से होने वाली ज्यादातर मौतें विजयपुर विकासखंड में हुई हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। नईदुनिया की रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को अब तक यह भी पता नहीं है कि डायरिया और उल्टी-दस्त की बीमारी किस कारण से जानलेवा हो रही है।

बीमारी इस कदर फैल चुकी है कि डॉक्टरों की टीम जब तक एक गांव पहुंचती है तब तक दूसरे गांवों से मौतों की खबरें आने लगती हैं।

नईदुनिया के मुताबिक, वीरपुर कस्बे से मात्र एक किलोमीटर दूर बसे चकसीताराम पुरा गांव की आदिवासी बस्ती में बुधवार और गुरुवार को चार जानें चली गईं। इनमें एक 4 साल का बच्चा भी था। चकसीताराम गांव से वीरपुर अस्पताल केवल एक किलोमीटर दूर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां भी समय से नहीं पहुंच पाई।

अगरा अस्पताल से एक किलोमीटर दूर पैरा गांव में भी डॉक्टरों की टीम पहुंचने से पहले ही 6 मौतें हो गईं।

अस्पतालों में आने वाले मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर मानते हैं कि ये बीमारी गंदे पानी या खाने के कारण फैल रही है। प्रभावित गांवों के पानी की जांच के लिए सीएमएचओ डॉ एनसी गुप्ता ने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन 5 दिन बाद भी कोई जांच नहीं हो सकी है।

 

बाकी ख़बरें