भड़काऊ सोम और साक्षी पर कार्रवाई हुई तो ईमानदार IAS बी.चंद्रकला से नाराज हुई बीजेपी

Published on: January 21, 2017
अपनी तेज़ तर्रार छवि से सुर्खियां बटोरने वाली मेरठ की जिलाधिकारी बी.चंद्रकला के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।



बीजेपी ने उनके ऊपर भाजपा के कार्यक्रमों को प्रभावित करने और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि चंद्रकला सपा के कार्यक्रमों को तवज्जो दे रही हैं, जो सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। बीजेपी की मांग है कि चंद्रकला का फौरन ट्रांसफर किया जाए।
 
बता दें कि बीते दिनों मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के खिलाफ चंद्रकला ने प्रचार वाहन में भड़काऊ भाषणों का वीडियो चलाए जाने के आरोप में कार्रवाई की थी। जिसके बाद से चंद्रकला बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं।

मेरठ के भाजपा जिलाध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा कि जिलाधिकारी मेरठ चुनाव आचार संहिता का गलत हवाला देकर भाजपा के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दे रही हैं और कार्यकर्ताओं को भी प्रभावित कर रही हैं। इसलिए जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला का ट्रांसफर अति आवश्यक है।


Courtesy: boltahindustan.com
 

बाकी ख़बरें