योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में निकली EVM की शवयात्रा

Published on: March 17, 2017
गोरखपुर। EVM को लेकर लगातार लोगों का विरोध जारी है। राजनीतिक पार्टियों और कई जगह वोट काउंट ज्यादा निकलने के कारण लोग सड़कों पर आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में कई दिनों से पूर्वांचल सेना के लोग ईवीएम के विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं। पूर्वांचल सेना ने गुरुवार को EVM की शवयात्रा निकाली।
 
EVM
पूर्वांचल सेना के नाम के संगठन ने गोरखपुर के टाउनहाल से शुरू करके यह शवयात्रा शहर कई हिस्सों से निकाली। इस शव यात्रा को देखकर लोग हैरत में पड़ गए,इस शवयात्रा में ‘EVM घोटाला सत्‍य है, चुनाव आयोग भ्रष्‍ट है’ और ‘एक शब्‍द हो, चुनाव रद्द हो’ सरीखे स्‍लोगन लोग तख्तियां पर लिखे हुए थे।
 
लोकसभा चुनाव 2009 में बीजेपी की हार के बाद भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवानी और सुब्रमण्यम स्वामी ने EVM को बीजेपी की हार का ज़िम्मेदार ठहराया था महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में भी शिवसेना समेत सभी दलों ने EVM मशीनों को ही अपनी हार का ज़िम्मेदार ठहराया था लेकिन यूपी और पंजाब के नतीजों के बाद बसपा ,सपा और आप समेत कांग्रेस पार्टी तक ने EVM पर सवाल उठाए हैं।
 


Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें