भाजपा विधायक से दलित युवक ने पूछ लिया सवाल, समर्थकों ने कर दी पिटाई

Published on: January 14, 2017
मेरठ। भाजपा विधायक संगीत सोम की चुनावी रैली में आलोचना करने पर एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। दलित की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा विधायक के दो समर्थकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Sangeet som
 
सरधना विधानसभा क्षेत्र के पेशावली गांव के सत्यपाल का आरोप है कि मंगलवार को जब भाजपा विधायक संगीत सोम चुनाव प्रचार के लिए उसके गांव आए थे। एक युवक ने भाजपा विधायक पर पांच साल विधानसभा क्षेत्र से दूर रहने की बात कहते हुए आलोचना की तो उसकी इस बात से विधायक के समर्थक नाराज हो गए। उन्होंने युवक की बेदर्दी से पिटाई की और जाति सूचक शब्द भी कहे। जिसके बाद दलित ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
 
पढ़ें-वाम संगठन के छात्रों ने की दलित छात्र की पिटाई
 
सरधना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सत्यपाल की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि शिकायत में भाजपा विधायक संगीत सोम का जिक्र नहीं है। हम इस मामले की जांच कर रहे है और जांच के बाद ही हम इस बारे में बयान जारी करेंगे।
 
वहीं, भाजपा विधायक संगीत सोम ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि ये उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश है, वो मंगलवार को पेशावली गए ही नहीं थे, और उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें