यूपी: दक्षिणपंथी संगठन के कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र की मांग का समर्थन करते दिखे उपमुख्यमंत्री

Written by sabrang india | Published on: May 9, 2025
विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा हाल ही में आयोजित 'भारत गौरव सनातन सम्मान समारोह' में भाग लेते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सनातन धर्म की सराहना की और संगठन के भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के उद्देश्य का समर्थन करते हुए 'कंधे से कंधा मिलाकर' काम करने का वचन दिया।



हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक दक्षिणपंथी हिंदुत्व संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया जहां भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई। इस मौके पर इससे जुड़े सात प्रस्ताव भी पारित किए गए।

द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में लखनऊ में आयोजित इस सभा को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी संबोधित किया।

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू रक्षा परिषद (वीएचआरपी) द्वारा किया गया था, जो एक अपेक्षाकृत कम चर्चित हिंदुत्व संगठन है। इसकी स्थापना पिछले वर्ष हुई थी और इसका सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से करीबी संबंध माना जाता है।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू रक्षा परिषद (वीएचआरपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने द वायर से बातचीत में कहा कि उनका संगठन भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के उद्देश्य से एक सक्रिय अभियान चलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

धर्म संसद कार्यक्रम के प्रचार के लिए लखनऊ में वीएचआरपी अध्यक्ष गोपाल राय द्वारा लगाए गए बैनरों में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले का भी उल्लेख किया गया था। इन बैनरों पर लिखा गया था: 'न बंटेंगे, न कटेंगे। धर्म संसद जरूरी है। कोई धर्म पूछकर न मारे गोली।'

इस बैनर में हिंदू एकता पर बल दिया गया था, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले वर्ष दिए गए नारे की तर्ज पर आधारित था।

भारत गौरव सनातन सम्मान समारोह' को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सनातन धर्म की महत्ता की सराहना की और धर्म के संरक्षण व प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की प्रशंसा की।

ज्ञात हो कि ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभागों के कैबिनेट मंत्री भी हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म की प्रतिष्ठा आज विश्व के कोने-कोने तक पहुंच रही है।

उन्होंने विश्व स्तर पर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए उठाए गए उल्लेखनीय कदमों और इसकी भावना में विश्वभर के लोगों को एकजुट करने के प्रयासों के लिए वीएचआरपी और इसके अध्यक्ष गोपाल राय को शुभकामनाएं व बधाई दी।

वीएचआरपी के उद्देश्यों को समर्थन देते हुए पाठक ने संगठन के साथ 'कंधे से कंधा मिलाकर' काम करने का वचन भी दिया।

इस बैठक में सात प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें अयोध्या के विवादों में रहे पुजारी राजू दास समेत कई हिंदू संतों और हिंदुत्व नेताओं ने भाग लिया।

राय ने घोषणा की कि एक 'सनातनी हेल्पलाइन नंबर' स्थापित किया जाएगा, जिससे पश्चिम बंगाल और केरल जैसे मुस्लिम बहुल राज्यों या बस्तियों में रहने वाले हिंदू किसी भी समस्या का सामना करने पर मदद के लिए संपर्क कर सकेंगे।

वीएचआरपी के एक पदाधिकारी ने कहा, 'हम स्थानीय प्रशासन या पुलिस के जरिए उन्हें तुरंत मदद दिलाने की कोशिश करेंगे।

संगठन ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया और यह घोषणा की कि वह हिंदुओं और उनके मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कार्यालय खोलेगा। वीएचआरपी ने यह भी बताया कि वह पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद से जम्मू-कश्मीर तक एक यात्रा शुरू करेगा और हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले व्यक्तियों और समूहों के लिए 'सनातन गौरव भारत सम्मान' की शुरुआत करेगा।

वीएचआरपी के एक सूत्र ने बताया कि इनका चयन राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के माध्यम से किया जाएगा। संगठन के एजेंडा में 'लव जिहाद' और 'भूमि जिहाद' जैसे दक्षिणपंथी प्रचार सिद्धांत भी शामिल होंगे।

वीएचआरपी ने कहा कि वह हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के साथ प्यार में पड़ने से बचाने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू करेगा। इसके साथ ही, 'भूमि जिहाद' को रोकने के लिए एक 'सनातनी सेना' जैसी कोई संरचना बनाई जाएगी। 

Related

चरमराती व्यवस्था: इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 में भारत की पुलिस और जेलों में संकट का खुलासा

उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में दलित मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

बाकी ख़बरें