सोनभद्र: नायब तहसीलदार की गाड़ी में मिले थे बैलेट पेपर, चुनाव आयोग ने हटाया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 9, 2022
वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का मामला सुर्खियों में है। इस बीच सोनभद्र की घोरावल विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम रमेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम ने कार्य मुक्त कर दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने रमेश कुमार पर डाक मतपत्रों और टिकटों के ट्रांसपोर्ट का आरोप लगाया था। उप जिलाअधिकारी घोरावल की गाड़ी से राबर्ट्सगंज में मतगणना केंद्र के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोककर सादे बैलट पेपर बरामद किए थे। 



मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला अधिकारी सोनभद्र टीके शीबू ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम रमेश कुमार को कार्य मुक्त कर दिया है। उनकी जगह उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को घोरावल विधानसभा का नया रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया है। इस मामले में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबू ने आदेश जारी करते हुए एसडीएम रमेश कुमार के स्थान पर उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी कर दिया है।
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। इससे पहले पहले ईवीएम के मुद्दे पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। वाराणसी के पहाड़िया मंडी से सपा कार्यकर्तओं ने मंगलवार शाम को ईवीएम को ले जाते समय दो गाड़ियों को पकड़ लिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को कल मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी ज़िलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि इसे लाइव देखा जा सके।

वाराणसी डीएम को हटाया जा सकता है
इस बीच वाराणसी में भी डीएम को हटाया जा सकता है। एनडीटीवी ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशिक्षण ईवीएम के परिवहन में नियमों के कथित उल्लंघन पर कार्रवाई का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को नगर आयुक्त द्वारा चूक की बात स्वीकार करने के बाद अधिकारी, वाराणसी अपर जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। 

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एनके सिंह को निलंबित किया जाएगा। कल वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वोटिंग मशीन ले जा रहे एक ट्रक को रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार पर मशीन "चोरी" का आरोप लगाया था। आज, उनकी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें अधिकारी ने स्वीकार किया था कि प्रोटोकॉल में "खामियां" थीं।
 
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कल शाम पत्रकारों से बात करते हुए कहा: "यदि आप ईवीएम की आवाजाही के लिए प्रोटोकॉल के बारे में बात करते हैं, तो प्रोटोकॉल में चूक हुई थी, मैं इसे स्वीकार करता हूं। लेकिन मैं आपको गारंटी दे सकता हूं, मतदान में प्रयोग की गई मशीनों को ले जाना असंभव है।"

बता दें कि वाराणसी में ईवीएम मशीनों से भरी गाड़ी पकड़े जाने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर प्रशासन पर मशीन चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने चेतावनी दी थी कि अगर यहां से डीएम व अन्य अधिकारियों को नहीं हटाया गया तो वे मतगणना नहीं होने देंगे।  

Related:

बाकी ख़बरें