लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सोमवार को सातवें व अंतिम चरण में विधानसभा की 54 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों का भविष्य जनता तय करने जा रही है। अबतक के छह चरणों के मतदान में सैकड़ों प्रत्याशियों का भविष्य तय कर दिया गया है जिसका पता 10 मार्च को चलेगा।
अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आखिरी चरण के चुनाव में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 75 महिला उम्मीदवार का भाग्य भी सोवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। चुनाव आयोग ने 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र व 23 हजार से अधिक मतदान स्थल बनाए हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम के छह बजे तक चलेगा।
सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा मऊ में 9.99 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले गए। मऊ की बूथ संख्या 362 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर भी सामने आयी है। वाराणसी में 8.93 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया। इसके अलावा आजमगढ़ और सोनभद्र में भी ईवीएम खराब होने की खबरें सामने आयी हैं। आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में तो सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी आने से वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित हुई है।
आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 26 पर ईवीएम के खराब होने की खबरें सामने आयीं। वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।
सपा का आरोप- गाजीपुर में मतदान कर्मी दिव्यांग वोटरों को नहीं डालने दे रहे वोट
समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में आ रही बाधा को लेकर शिकायत कर रही है। इस बार उनका आरोप है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है। सपा ने अपने ट्वीट में आरोप लगाय है, 'गाजीपुर की 373 जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 142 पर कर्मचारी, दिव्यांग वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बोल रहे हैं कि वोट पहले से डल गया है। मामले का संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।'
एक अन्य ट्वीट में सपा ने कहा कि, 'वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा-388 के बूथ संख्या 257, 258, 259, 260 कंपोजिट विद्यालय सारनाथ पर भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। ये लोग भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए।'
चंदौली में ईवीएम में डाला फेवीक्विक
चंदौली के दुलहीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 137 के ईवीएम में सुबह नौ बजे किसी ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया। इससे साइकिल के सामने का बटन दबना बंद हो गया। इस घटना से खलबली मच गई। यहां मतदान रोक दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम पीडीडीयू नगर ने जांच पड़ताल की और मशीन को बदला। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
Related;
UP चुनाव: यूपी चुनाव के आखिरी चरण तक आते-आते लोगों को सताने लगी महंगाई!
मणिपुर में दूसरे चरण में भी बंपर 84 प्रतिशत वोटिंग, क्या बदल जाएंगे पूर्वोत्तर के समीकरण?
अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आखिरी चरण के चुनाव में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 75 महिला उम्मीदवार का भाग्य भी सोवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। चुनाव आयोग ने 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र व 23 हजार से अधिक मतदान स्थल बनाए हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम के छह बजे तक चलेगा।
सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा मऊ में 9.99 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले गए। मऊ की बूथ संख्या 362 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर भी सामने आयी है। वाराणसी में 8.93 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया। इसके अलावा आजमगढ़ और सोनभद्र में भी ईवीएम खराब होने की खबरें सामने आयी हैं। आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में तो सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी आने से वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित हुई है।
आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 26 पर ईवीएम के खराब होने की खबरें सामने आयीं। वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई।
सपा का आरोप- गाजीपुर में मतदान कर्मी दिव्यांग वोटरों को नहीं डालने दे रहे वोट
समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में आ रही बाधा को लेकर शिकायत कर रही है। इस बार उनका आरोप है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है। सपा ने अपने ट्वीट में आरोप लगाय है, 'गाजीपुर की 373 जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 142 पर कर्मचारी, दिव्यांग वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बोल रहे हैं कि वोट पहले से डल गया है। मामले का संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।'
एक अन्य ट्वीट में सपा ने कहा कि, 'वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा-388 के बूथ संख्या 257, 258, 259, 260 कंपोजिट विद्यालय सारनाथ पर भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। ये लोग भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए।'
चंदौली में ईवीएम में डाला फेवीक्विक
चंदौली के दुलहीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 137 के ईवीएम में सुबह नौ बजे किसी ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया। इससे साइकिल के सामने का बटन दबना बंद हो गया। इस घटना से खलबली मच गई। यहां मतदान रोक दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम पीडीडीयू नगर ने जांच पड़ताल की और मशीन को बदला। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
Related;
UP चुनाव: यूपी चुनाव के आखिरी चरण तक आते-आते लोगों को सताने लगी महंगाई!
मणिपुर में दूसरे चरण में भी बंपर 84 प्रतिशत वोटिंग, क्या बदल जाएंगे पूर्वोत्तर के समीकरण?