सीरिया की याद दिलाता है बस्तर की इस बच्ची का डर!

Written by sabrang india | Published on: August 28, 2019
लम्बे समय से राजकीय हिंसा का दंश झेल चुके बस्तर में स्थिति कुछ ऐसी भयावह है कि गँव के बच्चे पत्रकारों के कैमरे को बन्दूक समझकर डरकर रोने लग जाते हैं. बस्तर के एक पत्रकार रानू तिवारी ने अपने फेसबुक कर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट का शीर्षक है "क्या बस्तर में भी सीरिया जैसे हालात हैं??" 



फेसबुक पोस्ट :-
"अब आप सोच रहे होंगे कि बस्तर की तुलना सीरिया से क्यों कर रहा हूँ. असल मे बीते दिनों मेरे साथ हुए एक वाकिये ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया. दोपहर का समय था मैं और हमारे बड़कऊ बोले तो रितेश भईया हम दोनों ही लोग मेरी गाड़ी से कोंटा की ओर जा रहे थे. बारिश की वजह से घने जंगलों में धुंध थी और सड़क सुनसान.

रितेश भईया फोटो खींचने के शौकीन हैं तो उन्होंने अपना डीएसएलआर कैमरा हाँथ में ले रखा था और कुछ अलग सी तस्वीर की तलाश में थे. तभी अचानक उनकी नज़र एक छोटी सी बच्ची पर गई जो उस सुनसान सड़क के किनारे पर अकेली बैठी थी. रितेश भईया ने अचानक गाड़ी रोकने को कहा और कैमरा लेकर नीचे उतर गए. उन्होंने जैसे ही फोटो खींचने के लिए कैमरा ताना बच्ची जोर जोर से रोने लगी.

बच्ची का रोना देख भईया रुक गए और मुझे भी आगे बढ़ने से रोक दिया, दरअसल इस घटना से वे भी डर गए और दुखी भी हुए. इसी बीच मैंने बच्ची से उसकी भाषा मे बात करना शुरू किया मतलब हल्बी में, जिससे बच्ची थोड़ी सहज हुई. पास पहुंचा तो देखा बच्ची बांस के कोपल जिन्हें बास्ता कहा जाता है, जिसकी स्वादिस्ट सब्जी भी बनती है बेच रही थी. 

कुछ देर बच्ची को पुचकार कर हमने उसका पूरा बास्ता खरीद लिया. अब बच्ची पूरी तरह हमसे घुलमिल गई थी और खुद की फोटो देख कर हंस रही थी. बहुत बार रोने का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसने हमें पुलिस वाला समझा और कैमरे को बंदूक.


बच्ची का डरना भी लाज़मी था क्योंकि जिस जगह वो खड़ी थी उसी स्थान में कुछ साल पहले बीच सड़क पर पंद्रह जवानों और एक आम आदमी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, जिसका गवाह यह पूरा इलाका हुआ करता है.

आपको याद होगा कुछ समय पहले सीरिया में एक फोटोग्राफर जिनका नाम नाडिया अबुशबान है, ने एक बच्चे की फोटो ली थी जो पूरे विश्व मे चर्चा का विषय बनी. उसमें भी वाक्या यही था कि जब फोटोग्राफर ने बच्चे की फोटो लेनी चाही तो बच्चे ने कैमरे को हथियार समझ दोनो हाँथ ऊपर कर दिए थे.

मुझे लगता है बस्तर में बच्चों की मानसिक स्थिति बहुत डरावनी है, इसपर सरकार को काम करना चाहिए और बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत करने कोई सार्थक पहल होनी चाहिए."

आज ही गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमन्त्री और DGP अधिकारियों की दिल्ली में विशेष बैठक बुलाई और छत्तीसगढ़ में हाईअलर्ट जारी किया है. इस बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा कि बीते आठ महीनों में नक्सल प्रभावित इलाकों में किए अपने सफल कार्यों की रेपोर्ट वे गृहमंत्री के समक्ष पेश करेंगे. उनसे अधिक सहायता और अतिरिक्त सैन्यबल मांगेंगे.

सफल कार्यों की सूची में सबसे ऊपर संभवतः यही बताया जाएगा कि पुलिस ने कितने नक्सली मार गिराए, कितने पुलिस वाले शहीद हुए. कितने बेक़सूर आदिवासी मारे गए इसके उल्लेख की गुंजाइश कम ही है. नक्सल समस्या पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही गोलियों और नक्सल उन्मूलन के नाम पर केंद्र से आने वाली आर्थिक सहायता तक ही सीमित हो चुकी है. कैमरे को बन्दूक समझकर डर जाने वाले बच्चों की मानसिक स्थिति का ज़िक्र किसी सरकारी रिपोर्ट में कभी नहीं किया जाता.

बाकी ख़बरें