कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर-15 लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कंछरापारा उद्बोधोनी माध्यमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ नंबर 116 और आरामबाग लोकसभा सीट के अंतर्गत लस्कारपुर नेताजी प्राथमिक विद्यालय के पलिंग बूथ नंबर 110 पर हुए मतदान को रद्द घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग ने 12 मई को दोनों बूथों पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान 6 मई को बैरकपुर और आरामबाग सीटों पर मतदान किया गया था। खबरों के अनुसार मतदान के दौरान ही बैरकपुर में बीजेपी - टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी। बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए बीजेपी ने पुनः मतदान कराए जाने की मांग की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने घटना की रिपोर्ट मांगी थी। फिलहाल बैरकपुर और आरामबाग के दो केन्द्रों पर दोबारा मतदान लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के दौरान 12 मई को किया जाएगा।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान 6 मई को बैरकपुर और आरामबाग सीटों पर मतदान किया गया था। खबरों के अनुसार मतदान के दौरान ही बैरकपुर में बीजेपी - टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी। बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए बीजेपी ने पुनः मतदान कराए जाने की मांग की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने घटना की रिपोर्ट मांगी थी। फिलहाल बैरकपुर और आरामबाग के दो केन्द्रों पर दोबारा मतदान लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के दौरान 12 मई को किया जाएगा।