ममता ने मोदी की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की, विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप

Written by Sabrang India Staff | Published on: April 30, 2019
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है। TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री खरीद-फरोख्त में शामिल हैं, इसलिए उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जाए। एक दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने पश्चिम बंगाल में एक रैली में दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद सारे विधायक पार्टी छोड़ देंगे।



पीएम मोदी के दावे के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने कहा था कि एक्सपायरी बाबू पीएम (PM Modi) इतना समझ लें कि उनके साथ टीएमसी का एक पार्षद तक नहीं जाएगा। उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि एक्सपायरी बाबू पीएम यह बात साफ तौर पर समझ लें कि उनके साथ कोई नहीं जाएगा। यहां तक कि एक पार्षद भी नहीं। क्या और चुनाव प्रचार कर रहे हैं या विधायकों की खरीद-फरोख्त! आपकी एक्सपायरी डेट अब करीब है। आज हम आपके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं। साथ ही आप पर विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप भी लगा रहे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में कहा था, 'पहले सिर्फ मोदी को गालियां दी जाती थी, अब ईवीएम को भी दी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। विपक्ष का प्रचार अभियान मोदी को गालियां देने पर केन्द्रित है। अगर आप इन्हें निकाल देंगे तो कुछ नहीं बचेगा।' पीएम मोदी ने इससे पहले झारखंड को कोडरमा में रैली को संबोधित किया था। 

बाकी ख़बरें