हरियाणा में ग्रामीणों ने भाजपा सांसद व विधायक को गांव में नहीं घुसने दिया, दिखाए काले झंडे

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 30, 2019
हरियाणा के भिवानी-महेन्द्रगढ़ के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह व बाढड़ा से भाजपा विधायक सुखविंद्र मांढी का बाढड़ा हल्के के चिड़िया गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने भारी विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए, गांव में घुसने नहीं दिया व उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारी विरोध के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा। सांसद व विधायक बाढड़ा में प्रस्तावित सीएम की रैली को लेकर जनसभा करने गए थे।



किसानों ने कहा  कि वे 31 दिन से धरना दे रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई जिसके कारण उनमें रोष है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक संबंधित 17 गांवों के लोग अपना विरोध जारी रखेंगे। नेशनल हाईवे ग्रीन कारिडोर-152 डी के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने भाजपा नेताओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।



इसी कड़ी में किसानों ने एकजुट होकर गुरूवार देर शाम गांव चिडिय़ा में सांसद धर्मबीर सिंह, बाढड़ा विधायक सुखविंद्र मांढी सहित भाजपा नेताओं का विरोध किया। सिंह ने बाद में कहा कि किसानों की मांग का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन दुख है कि सरकार ने परियोजना को रद्द कर दिया। किसान पिछले 26 फरवरी से दादरी के गांव रामनगर में मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

बाकी ख़बरें