अलवर: दलित दूल्हे की बारात पर सवर्णों ने बरसाए पत्थर और लाठियां

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 15, 2018
अलवर: राजस्थान में दलित उत्पीड़न का काफी जोर है। सवर्णों के दरवाजों से दलितों की बारात आज भी नहीं निकल पाती। ताजा मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है। अलवर में सवर्ण समुदाय के लोगों द्वारा एक दलित दूल्हे की पिटाई की गई है। 

यह घटना तब हुई जब एक दलित युवक की बारात सवर्णों के घर के आगे से गुजर रही थी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला गया। पुलिस सुरक्षा के बीच में ही शादी संपन्न कराई गई। 

दुल्हे के परिजन ने कहा, 'हमारे जाटव समाज की बारात आ रही थी। पूरे गांव में चढ़ाई हो गई थी, रास्ते में कुछ राजपूतों के मकान पड़ते हैं। उन्होंने पहले से ही पत्थर रखे हुए थे। पत्थरों और लाठियों से दूल्हे पर वार किया गया और उसे नीचे गिरा दिया।'

राजगढ़ के डिप्टी एसपी ओम प्रकाश ने कहा, 'कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। 4-5 लोगों को थाने लाया गया है। गांव में शांति है। बारात निकल गई है।'

बता दें कि राजस्थान में शादी के हर सीजन में दलितों की बारात को लेकर हंगामा होता है। दलितों की बिंदोली निकालने से भी सवर्ण नाराज हो जाते हैं। 21वीं सदी में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो कि राष्ट्रीय शर्म की बात है। चुनावी सीजन में दलित पिछड़ों को हिंदुओं में गिनने वाले सवर्ण उनकी बारात देखकर ही भड़क जाते हैं। 

बाकी ख़बरें