झारखण्ड : खड़ी फसल पर जेसीबी चलवा दी अडानी ने

Written by Anuj Shrivastava | Published on: September 4, 2018
अडानी कम्पनी द्वारा भेजे गए जेसीबी झारखण्ड के गोड्डा ज़िले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के माली गांव में 16 बीघा ज़मीन में लगी धान की फ़सल को तहस-नहस कर दिया और दर्जनों पेड़ उखाड़ दिए. घटना 31 अगस्त 2018 की है.

Adani

संघर्ष संवाद की ख़बर के मुताबिक माली गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी ज़मीन अडानी को नहीं दी है और ना ही देना चाहते हैं. इस सम्बन्ध में न वे किसी जनसुनवाई में शामिल हुए और ना ही उन्हें कोई नोटिस प्राप्त हुआ. शुक्रवार के दिन अचानक ही कम्पनी के कुछ लोग और सैकड़ों की संख्या में पुलिस वाले आ धमके और फसलों को बर्बाद कर दिया. गांव के भगत हेंब्रम ने कहा “हम लोगों ने इसको लेकर उपायुक्त को कई बार आवेदन दिया है. एसपी से फोन से बात किया वो बोलता है थाना में जाकर बात करो. थाना को फोन करते हैं तो थाना हम लोगों की बात नहीं सुनता है अडानी की ही बात सुनता है. हम लोग जान दे देंगे लेकिन जमीन किसी भी शर्त पर जाने नहीं देंगे.” गांव में भारी तनाव का माहौल है.

ग्रामीणों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त, भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित तमाम पदाधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी भी दी है परन्तु कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. अडानी कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास सरकार द्वारा जारी किया जिला प्रशासन का एलपीसी है और उसी एलपीसी के तहत वे ज़मीन पर कब्जा करने की कार्रवाई कर रहे हैं.




घटना का वीडियो भी यूट्यूब पर उपलब्ध है. वीडियो में गांव की महिलाएं कम्पनी के अधिकारियों के पैर पकड़ कर ज़मीन बक्श देने के लिए रोती देखी जा सकती हैं. इस घटना से साफ़ ज़ाहिर होता है कि जनता द्वारा जनता के लिए चुनी सरकार अब अडानी अम्बानी जैसे उद्योगपतियों के इशारों पर काम कर रही है.

बाकी ख़बरें