गुजरात से अपने करीबी अफसर को मुख्य चुनाव आयुक्त बना रहे नरेंद्र मोदी

Written by Bhavendra Prakash | Published on: July 3, 2017
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार अचल कुमार ज्योति को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त करने जा रही है। अचल कुमार ज्योति 6 जुलाई को अपना पदभार संभालेंगे जो डॉ. नसीम जैदी की जगह लेंगे। नसीम जैदी 6 का कार्यकाल जुलाई को ही खत्म हो रहा है। मोदी के सीएम रहते गुजरात में अचल कुमार ज्योति चीफ सैक्रेटरी पद पर काम कर चुके हैं और उन्हें मई 2015 में गुजरात का इलेक्शन कमिश्नर बनाया गया था जो अब देश के 21वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे।

Achal Kumar

64 वर्षीय ज्योति ने को लंबा प्रशासनिक सेवाओं का अनुभव है और उन्होंने गुजरात में काफी वक्त गुजारा है। 2013 में अपने पद से रिटायर होने से पहले ज्योति कांडला पोर्ट ट्रस्ट (1999-2004) से लेकर सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर जैसे बड़े पदों पर काम कर चुके हैं।

गुजरात कैडर के अचल कुमार ज्योति 1975 के आईएएस ऑफिसर है जो अगले एक साल तक देश के मुख्य चुनाव आयुक्त बने रहेंगे। अपना कार्यभार संभालने के बाद ज्योति राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराएंगे।

आपको बता दें कि यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद चुनाव आयोग पर कई तरह के सवाल उठे। इस दौरान ईवीएम सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही। भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी कर चुनाव जीतने के आरोप लगे। हालांकि ईवीएम में गड़बड़ी की बात को चुनाव आयोग खारिज करता रहा।

अचल कुमार ज्योति सिर्फ एक साल तक ही मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहेंगे, क्योंकि एक साल बाद वे 65 साल के हो जाएंगे। इस दौरान गुजरात सहित कई राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा। राज्यों की लिस्ट यह है……



Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें