गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में एक युवक को कार के अंदर बांधकर जिंदा जला दिया गया। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास बलेनो कार में सवार एक व्यापारी को कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन लोग दूसरे वाहन से वहां आए और बलेनो में सवार युवक को कार के अंदर बांधकर जिंदा जला दिया। कार में आग लगाने के बाद तीनों लोग वहां से भाग गए। हालांकि पुलिस इस मामले को एक दुर्घटना मान रही है।
घटना सुबह 12 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। लगभग साढ़े तीन घण्टे बाद एक राहगीर ने मृतक की पहचान गोरखपुर शहर के घंटाघर निवासी नितिन अग्रवाल के रूप में की।
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी के अंदर पेट्रोल का डिब्बा और माचिस भी मिली है। साथ ही गाड़ी के अंदर नितिन का मोबाइल फोन भी मिला है। वहीं पुलिस ने आधिकारिक रूप से पहचान के लिए नितिन के परिवारवालों को भी बुलाया है।
(संपादन- आदित्य साहू)
Courtesy: National Dastak

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन लोग दूसरे वाहन से वहां आए और बलेनो में सवार युवक को कार के अंदर बांधकर जिंदा जला दिया। कार में आग लगाने के बाद तीनों लोग वहां से भाग गए। हालांकि पुलिस इस मामले को एक दुर्घटना मान रही है।
घटना सुबह 12 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। लगभग साढ़े तीन घण्टे बाद एक राहगीर ने मृतक की पहचान गोरखपुर शहर के घंटाघर निवासी नितिन अग्रवाल के रूप में की।
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी के अंदर पेट्रोल का डिब्बा और माचिस भी मिली है। साथ ही गाड़ी के अंदर नितिन का मोबाइल फोन भी मिला है। वहीं पुलिस ने आधिकारिक रूप से पहचान के लिए नितिन के परिवारवालों को भी बुलाया है।
(संपादन- आदित्य साहू)
Courtesy: National Dastak