रामनवमी मनाने की ये नयी परंपरा कुछ तो कहती है ?

Written by Dr. Muniza Rafiq Khan | Published on: April 5, 2017
समूचे देश में राम नवमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, राम नवमी पर राज्य सरकार द्वारा मंदिरों में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी किये गये थे। इसके साथ ही अयोध्या में भी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और व्यवस्था आदि के लिए पहले ही मुख्यमंत्री योगी द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए थे।

Ram Navmi in UP

इस बार बनारस मे रामनवमी का रंग कुछ अलग ही तरह का दिखाई दे रहा है | हर चौराहे पर केसरिया झंडी है गली गली मे छोटा मंच बनाकर भगवान राम की प्रतिमा के साथ पूजा हो रही है, सुरक्षा के लिए दो तीन पुलिस वाले भी मंच के पास बैठे हुए नज़र आ रहे है | ऐसा लग रहा है की बनारस केसरिया रंग मे रंग गया है | उत्तर प्रदेश मे नई सरकार के आने के साथ ही एक नए तरह से रामनवमी मनाने की परंपरा कुछ कहती है ?
 

बाकी ख़बरें