नई दिल्ली। यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही फेसबुक पर उनके समर्थकों और विरोधियों की भीड़ नजर आई। योगी आदित्यनाथ के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटोशॉप्ड फोटो शेयर करने के मामले में एक छात्रनेता को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। साथ ही बैंगलौर में एक लड़की पर भी मामला दर्ज किया गया है। लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ के फैन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दरअसल न्यूज 24 की स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट साक्षी जोशी के कमेंट बॉक्स में एक योगी भक्त ने अभद्र टिप्पणी कर दी। साक्षी ने इस मामले की शिकायत नोएडा थाने में दर्ज करा दी है। इसके बारे में साक्षी ने खुद अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है......
''ये कोई संदीप उपाध्याय हैं। इन्होंने फ़ेसबुक पर मेरे एक कमेंट के जवाब में बहुत ही अभद्र और अश्लील टिप्पणी की है।
मैंने इनकी तरह अभद्र टिप्पणी करने के बजाय क़ानून का रास्ता लेना बेहतर समझा। इनके खिलाफ IPC की धारा 509 और IT act की धारा 66 के तहत मुक़दमा दर्ज हो चुका है।
बेहतर है कि ऐसे माँ बहनों को गाली देने वाले so called Nationalists अब भी सँभल जाएँ।
ये लोग समझ लें कि मैं एक आज़ाद मुल्क में रहती हूँ और जानती हूँ कि क़ानून सिर्फ इन so called nationalists और rapist सोच वालों के लिए ही नहीं है। I thank NOIDA POLICE for prompt action.
Sandeep Upadyay see you in Court now.''
आपको बता दें कि यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलते ही मोदी भक्त योगी भक्ति में लीन नजर आए। योगी आदित्यनाथ का नाम अनाउंस होने से पहले ही बरेली के एक गांव में मुस्लिमों को गांव छोड़ने का अल्टीमेटम संबंधी पोस्टर नजर आए। इसके बाद योगी का नाम सीएम पद के लिए अनाउंस होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बुलंदशहर में धार्मिक स्थल पर भाजपा का झंडा लगाकर सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की। लेकिन सीएम योगी ने ऐलान किया कि किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Courtesy: National Dastak

दरअसल न्यूज 24 की स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट साक्षी जोशी के कमेंट बॉक्स में एक योगी भक्त ने अभद्र टिप्पणी कर दी। साक्षी ने इस मामले की शिकायत नोएडा थाने में दर्ज करा दी है। इसके बारे में साक्षी ने खुद अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है......
''ये कोई संदीप उपाध्याय हैं। इन्होंने फ़ेसबुक पर मेरे एक कमेंट के जवाब में बहुत ही अभद्र और अश्लील टिप्पणी की है।
मैंने इनकी तरह अभद्र टिप्पणी करने के बजाय क़ानून का रास्ता लेना बेहतर समझा। इनके खिलाफ IPC की धारा 509 और IT act की धारा 66 के तहत मुक़दमा दर्ज हो चुका है।
बेहतर है कि ऐसे माँ बहनों को गाली देने वाले so called Nationalists अब भी सँभल जाएँ।
ये लोग समझ लें कि मैं एक आज़ाद मुल्क में रहती हूँ और जानती हूँ कि क़ानून सिर्फ इन so called nationalists और rapist सोच वालों के लिए ही नहीं है। I thank NOIDA POLICE for prompt action.
Sandeep Upadyay see you in Court now.''
आपको बता दें कि यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलते ही मोदी भक्त योगी भक्ति में लीन नजर आए। योगी आदित्यनाथ का नाम अनाउंस होने से पहले ही बरेली के एक गांव में मुस्लिमों को गांव छोड़ने का अल्टीमेटम संबंधी पोस्टर नजर आए। इसके बाद योगी का नाम सीएम पद के लिए अनाउंस होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बुलंदशहर में धार्मिक स्थल पर भाजपा का झंडा लगाकर सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की। लेकिन सीएम योगी ने ऐलान किया कि किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Courtesy: National Dastak