'योगी के सीएम बनते ही शेयर बाजार में उठे मोदी के विकास के अजेंडे पर सवाल'

Published on: March 20, 2017
नई दिल्ली। बीजेपी द्वारा योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला शेयर मार्केट को रास नहीं आया। आज शेयर बाजार खुलने के बाद मार्किट में चिंता का भाव दिखा और विदेशी निवेशकों की ओर से बड़े पैमाने पर बिकवाली की आशंका में ज्यादातर ट्रेडरों ने हाथ खींच लिए। जिसके बाद दोपहर तक बीएसई का सेसेंक्स 149.07 अंक तक गिरा तो वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी 40.50 अंक की गिरावट देखी गई।

Yogi Adityanath
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की शानदार जीत से शेयर बाजार को भरोसा हुआ था कि बीजेपी की सरकार 2019 में भी वापस आएगी और इसी उत्साह में घरेलू शेयरों ने पिछले सप्ताह 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ नई ऊंचाई छू ली थी। 
 
लेकिन, बीजेपी द्वारा योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिए जाने से शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति है। जिसके परिणामस्वरुप आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। इस मुद्दे पर शेयर बाजार के पूर्व दिग्गज फंड मैनेजर रितेश जैन ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सीएम के चयन को लेकर मैं भी उतना ही उलझन में हूं जितना और कोई। वह (योगी) ऐसे नेता हैं जिन्हें अपनी विकासोन्मुखी छवि बनानी है। अभी तो राज्य स्तर पर भी उनकी छवि ऐसी नहीं है।'
 
जैन ने कहा कि राज्य के तौर पर यूपी कई मूलभूत पैमानों पर पिछड़ा हुआ है और ऐसा भी नहीं है कि बीजेपी में राज्य की समस्याओं को समझने और इसका समाधान करने की कुव्वत वाले नेता नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'इससे मार्केट निश्चित रूप से निराश होगा।' हालांकि, उनका मानना है कि जो निवेशक भारत को अच्छी तरह समझते हैं, वो परफॉर्मेंस का इंतजार करेंगे।
 
आपको बता दें कि बीजेपी की जीत को देखते हुए पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 702 अंक यानि 2.42 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं निफ्टी में भी 225 अंक यानी 2.52 प्रतिशत की बढ़त हुई थी।

Courtesy: National Dastak

 

बाकी ख़बरें