गुजरात में भाजपा नेताओं का भंडाफोड़, नौकरी देने के बहाने चलाते थे सेक्स रैकेट

Published on: February 13, 2017
अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले के नलिया कस्बे में बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एक महिला ने भाजपा नेताओं सहित 10 लोगों पर एक साल में कई बार रेप और सेक्स रैकेट चलाने खुलासा किया है। महिला के इस सनसनीखेज खुलासे से भाजपा बचाव की मुद्रा में है। इस मामले में पीड़िता ने 25 जनवरी को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पीडि़ता ने एफआईआर में भाजपा नेता शांतिलाल सोलंकी, गोविंद परुमलानी, अजीत रमवानी और वसंत भानुशाली सहित कुछ स्‍थानीय कारोबारियों पर आरोप लगाए हैं। इसमें बताया गया है कि आरोपियों ने कारों में और भाजपा नेताओं के घरों में रेप किया। 

Gujarat BJP

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता अगस्त 2015 में नौकरी की तलाश में नलिया आई थी। यहां पर उसकी पहचान भाजपा नेता शांतिलाल सोलंकी से हुई। सोलंकी ने अपनी गैस एजेंसी में लड़की को क्‍लर्क के रूप में नौकरी दे दी।  जब वह एडवांस सैलेरी लेने गई तो कथित तौर पर उसकी कोल्‍ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया गया और सोलंकी सहित तीन लोगों ने उससे रेप किया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपी इलाके में सेक्‍स रैकेट भी चलाते है। उन्‍होंने नौकरी का लालच देकर कई महिलाओं को इसमें धकेला है। महिलाओं को भाजपा की सभाओं में भेजा जाता था। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीडि़ता ने 35 महिलाओं के नाम बताएं जिन्‍हें भाजपा के कार्यक्रमों या सभाओं में जाने के लिए आई कार्ड जारी किए गए थे। मामले के सामने आने के बाद भाजपा ने चार नेताओं को सस्‍पेंड कर दिया है। तीन भाजपा नेताओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। गुजरात भाजपा के महासचिव केसी पटेल ने सेक्‍स रैकेट के आरोपों से इनकार कर दिया।
साभार-जनसत्ता
 

बाकी ख़बरें