वाराणसी: 20 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या

Written by sabrang india | Published on: September 13, 2023
वाराणसी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या से नाराज परिजनों ने गौरा चौराहे पर जाम लगाकर पहड़िया- बलुआ मार्ग का आवागमन छह घंटे तक ठप रखा। 



वाराणसी में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। कार सवार बदमाशों ने रविवार की देर रात पुरानी रंजिश में सारनाथ थाना क्षेत्र के अकथा तिराहे के पास सौरभ यादव (20 वर्ष) की हॉकी, रॉड व डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  सौरभ यादव सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

युवक की हत्या को लेकर पिता की तहरीर पर मृतक के दोस्त सहित पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सारनाथ पुलिस व क्राइम ब्रांच की चार टीमें लगाई गई हैं। चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, चौबेपुर थाना क्षेत्र के मढ़नी निवासी सौरभ यादव सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। आरोप है कि रविवार की रात नौ बजे सौरभ के दोस्त व नेवादा निवासी अंकुश राजभर का फोन आया, फिर दोनों एक ही बाइक से शंकरपुर रिंग रोड होते हुए पहड़िया के अकथा चौराहे पर गए। चौराहे पर पहले से मौजूद कार सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया और सौरभ की बेरहमी से पिटाई की। लगभग 20 मिनट तक सौरभ पर ताबड़तोड़ वार करते रहे। इससे लहूलुहान होकर सौरभ सड़क पर गिर पड़ा। यह देख हमलावर भाग निकले। इसके बाद अंकुश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 
 
सारनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सौरभ को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह सौरभ की मौत हो गई। पुलिस ने सौरभ के शव का पोस्टमार्टम कराया, फिर परिजनों को सौंप दिया।  परिजन देर शाम शव लेकर गौरा चौराहा पहुंचे और उसे सड़क पर रखकर ही जाम लगा दिया। पुरुष-महिलाएं लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं। एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंचे और जाम लगाने वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
 
थानाध्यक्ष सारनाथ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जौनपुर के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के काजीहद कोट निवासी अश्वनी सिंह व वाराणसी के कमौली निवासी अभिषेक सिंह, रौनक सिंह, नितिन सिंह, अंकुश राजभर और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की जाएगी। 
मृतक के पिता बचाऊ का कहना है कि करीब दो सप्ताह पहले गौरा कला खेल मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हुआ था। तभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। एक सप्ताह पहले भी सौरभ को पीटा गया था। वह देश सेवा के जज्बे के साथ सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था, जिसे मौत के घाट उतार दिया गया। इस साजिश में सौरभ का दोस्त व नेवादा निवासी अंकुश राजभर ने भी शामिल है।
 
सौरभ का शव देखते ही मां दुर्गावती देवी बेसुध हो गई। जबकि पिता बचाऊ और बड़ा भाई घूरे यादव के आंसू नहीं थम रहे थे। परिजनों की चाीख-पुकार देख हर किसी की आंखें डबडबा गईं। बचाऊ के तीन पुत्रों में सौरभ सबसे छोटा था। बड़ा भाई घूरे अपने पिता बचाऊ यादव के साथ कृषि कार्य करता है।

Related:

बाकी ख़बरें