दु:खद: पनवाड़ की जहरीली फली खाने से वन गुर्जरों के चार बच्चों की मौत

Written by Navnish Kumar | Published on: December 6, 2022
"हरिद्वार जिले से बहुत ही दु:खद घटना सामने आई है। यहां जहरीली फली खाने से वन गुर्जरों के चौथे बच्चे की भी मौत हो गई। तीन बच्चे पहले शनिवार रविवार को दम तोड़ चुके हैं। सोमवार रात्रि में चौथे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। बच्चों की मौत के बाद वन गुर्जर परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चों के जाने से घरों में मातम छाया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।"



यहां बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवा शहीद के निकट खानपुर रेंज के जंगल सीपिया में रह रहे वन गुर्जरों के चार बच्चों ने 4 दिन पहले पनवाड़ की जहरीली फली खा ली थी जिसके चलते बच्चों की हालत बिगड़ गई थी, जिसमें तीन बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं चौथे बच्चे ने सोमवार रात्रि को हायर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हरिद्वार के खानपुर वन रेंज के बुग्गावाला क्षेत्र में तेलपुरा के निकट डांडी जंगल में इमरान और सद्दाम वन गुर्जरों के परिवार डेरे बनाकर रहते हैं, जो दूध बेच कर अपनी गुजर बसर करते हैं। दोनों परिवारों के चार बच्चों ने शनिवार को खेलते समय पास ही के जंगल में पनवाड़ नाम की जहरीली फली के बीज खा लिए थे, जिसके बाद चारों बच्चों की हालत बिगड़ गई थी।

जानकारी के अनुसार, तबीयत बिगड़ने के दौरान उन्हें उल्टी हुई और फिर वह बेहोश हो गये। परिवार वालों ने आनन-फानन में स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने उन्हें देखने के बाद जवाब दे दिया जिससे दो बच्चों, जिनकी उम्र 5-6 वर्ष थी, साफिया और आसिफा की मृत्यु हो गई। तीसरे बच्चे बशीर को उसके पिता इमरान ने अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी रविवार को मृत्यु हो गई थी। चौथी बच्ची की भी सोमवार रात्रि को देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चार चार बच्चों की मौत से क्षेत्र में गम का माहौल है। बुग्गावाला कार्यवाहक थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह बाटोला ने बताया कि चौथी बच्ची की भी उपचार के दौरान मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में मौत हो गई है।

ज्यादा मात्रा में खा ली थी फली!

बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर वन गुर्जर बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर गए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर पर डॉक्टर ने उन्हें बताया इन्होंने जंगली पनवाड़ की फली अधिक मात्रा में खाई हुई है, जिसकी वजह से उसका जहर बनने पर इनकी तबीयत बिगड़ी है। 

पांच दिनों में चार बच्चों की मौत से मचा कोहराम

एक के बाद एक पांच दिन के अंदर चार बच्चों की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा है और वन गुर्जरों के परिवार सदमे में है। उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। बच्चों के पिता इमरान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका 5 वर्ष का बेटा बशीर और एक 4 वर्ष की बेटी साजिया और इमरान के भाई सुलेमान की दो बेटियां शिफा 7 वर्ष और शब्बो 4 वर्ष की मौतों से परिवार सदमे में है। परिजनों ने बताया कि शिफा पिछले 3 दिन से देहरादून निजी अस्पताल में भर्ती थी इलाज के दौरान रात्रि उसकी भी मौत हो गई।

बच्चों के पिता इमरान ने बताया कि उनके पास पुलिस अधिकारी, स्थानीय विधायक रवि बहादुर और खानपुर रेंज के वन अधिकारी पहुंचे। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय बुग्गावाला थाना कार्यवाहक थाना अध्यक्ष सत्येंद्र बुटोला को मौके पर भेजकर वन गुर्जरों के आसपास खड़े विषैले पनवाड़ के पौधों को नष्ट कराया और आग लगाई।

सोमवार को क्षेत्रीय अधिकारी राकेश रावत ने भी वन गुर्जरों के परिवार में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सभी परिजनों को समझाया अपने बच्चों को इस जहरीली पनवाड़ की फली से दूर रखें और इसके बारे में पहचान कराकर आगे भी इससे बचने की हिदायत दी और डेरे के आसपास में खड़े पौधों को नष्ट करने के लिए कहा। बच्चों के पिता इमरान ने बताया की डेरों के आसपास पनवाड़ के पौधे अधिक मात्रा में खड़े हैं जिनको जला कर खत्म करना मुश्किल है। उन्होंने कहा वन विभाग को इसके लिए किसी दवा का इंतजाम कर इस पौधे को नष्ट कराना चाहिए।

ज्वालापुर विधायक ने वन गुर्जरों के डेरे पहुंचकर परिवार को दी सांत्वना 

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने वन गुर्जरों के डेरे पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। विधायक ने तहसीलदार, पटवारी, वन विभाग के डीएफओ और रेंजर से पीडि़त परिवार को हर संभव आर्थिक मदद के लिए दिशा निर्देश दिए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही दुखद घटना घटित हुई है। सभी बच्चे कम उम्र के हैं। बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है। छोटे बच्चों को अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं होता। सरकार को भी वन गुर्जरों की बेहतरी के लिए योजनाएं लाकर इनका विकास करना चाहिए। बहुत जल्द पथ प्रकाश और हैंडपंप लगवाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान मुकेश राठौर, शफी, गुलाम रसूल, आदेश कटारिया, शरीक अली, हाजी हनीफ, बशीर, आजाद, लियाकत, मीर हसन, शमशेर, मो. हाशिम आदि उपस्थित रहे।

बाकी ख़बरें