उत्तराखंड: काशीपुर में प्रेमी जोड़े पर टूटा दरिंदों का कहर, एक दर्जन लोगों ने लाठी-डण्डों से जमकर पीटा
Published on:
March 31, 2017
उत्तराखंड के काशीपुर में खेत में मिलने गए कपल को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खेत में मिलने पहुंचे प्रेमी युगल को एक दर्जन गांव वालों ने डण्डों से जमकर पिटाई कर दी। दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। photo- ANI
युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नईम नाम का युवक अपनी प्रेमिका से साथ खेत में मिलने गया था। इस दौरान गांव के दर्जन भर युवक वहां पहुंच गए, जो नईम को पीटने लगे।
यही नहीं प्रेमिका द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसे भी बेरहमी से पीटा। मारपीट में युवक-युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस बारे में पीड़ित युवक नईम के भाई दिलशाद ने बताया कि तीन दिन हो गए है, लेकिन नईम को अभी तक होश नहीं आया है। दिलशाद का कहना है कि उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
Couple thrashed in Uttarakhand's Kashipur, police has registered a case. No arrests made by police yet (March 28th) pic.twitter.com/8kZphiQW7r
दिलशाद ने बताया कि आरोपी युवक अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।