राजस्थान: प्रेमी युगल को निर्वस्त्र करके घुमाया

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 9, 2018

राजस्थान में कानून-व्यवस्था की बदहाली इस हाल में पहुंच गई है कि लोगों की भीड़ खुद ही फैसला करने और सजा सुनाने लगी है। ऐसा ही मामला जिला उदयपुर में सामने आया जहां सरे खुर्द गांव में एक प्रेमी युगल को निर्वस्त्र करके रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया।
 

Rajasthan
Image Courtesy: https://www.bhaskar.com/


इतना ही नहीं, इस शर्मसार कर देने वाली घटना का वीडियो भी बनाया गया। यही वीडियो जब पुलिस और मीडिया के पास पहुंचा तब पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पीड़ित महिला के पति, भाई, चाचा और चाची को गिरफ्तार किया गया।

मामला उजागर होने के बाद एडीशनल एसपी हर्ष रत्नू के नेतृत्व में पुलिस दल सरे खुर्द गांव पहुंचा। पीड़ित महिला के पति के तीन दोस्तों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, महिला की 5 साल पहले सरे खुर्द निवासी तारू गमेती से शादी हुई थी। दोनों तीन साल तक साथ रहे और इस दौरान महिला को एक ढाई साल का बच्चा है। इसके बाद महिला झाड़ोल निवासी मांगीलाल के साथ रहने लगी और उससे भी उसे एक साल का बच्चा है।

करीब डेढ़-दो साल पहले इस महिला का सरे खुर्द के रामलाल से प्रेम हुआ। शादीशुदा रामलाल ने महिला को मिलने के लिए सरे खुर्द बुलाया था। महिला जब गांव पहुंची तो उसके पहले पति तारू को इसकी खबर लग गई। गुरुवार की रात को तारू अपने छोटे भाई हरीश और चाचा लालू के साथ रामलाल के घर पहुंच गया और दोनों के साथ मारपीट करने लगा।

इसी दौरान लालू की पत्नी ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए और प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर दिया गया। अगले दिन दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच दोनों को निर्वस्त्र अवस्था में ही रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया गया। तारू के 3 दोस्तों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, महिला ने बताया कि पहले पति ने मुझे और रामलाल को रातभर बुरी तरह से पीटा और उसकी चाची ने मेरे कपड़े फाड़ दिए और रस्सी से बांध दिया। इसके बाद सुबह गांव भर में घुमाया और उसके बहुत गिड़गिड़ाने के बाद भी न तो किसी ने उसे बचाया और न ही उसे कपड़े पहनने दिए।

इसके बाद कुछ गांव वालों के कहने पर दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत शुरू हुई लेकिन तभी पुलिस के पास वीडियो पहुंच गया और प्रेमी युगल को पुलिस थाने ले आई।

घटना की खबर मीडिया में आने के बाद राज्य महिला आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने उदयपुर पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
 

बाकी ख़बरें