योगी की पुलिस की बड़ी लापरवाहीः बुलंदशहर हिंसा मामले में फरार आरोपियों के पोस्टर में छापा निर्दोष युवक का फोटो

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 16, 2018
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस एक बार फिर सवालों के बीच में घिर गई है. बुलंदशहर हिंसा के मामले में यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. पुलिस ने हिंसा मामले में फरार चल रहे 18 आरोपियों के पोस्टर शहरों में चिपकाए हैं। अब उन पोस्टरों में एक निर्दोष युवक का भी फोटो लगा हुआ है. इसकी की इस लापरवाही के चलते युवक को अब मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.



दरअसल, बुलंदशहर पुलिस द्वारा जारी पोस्टर में दूसरे नंबर पर ही एक विशाल त्यागी नाम के शख्स की फोटो लगी है। जो विशाल त्यागी बलवे में शामिल था उसकी जगह पर पुलिस ने दूसरे विशाल त्यागी, जो कि बेकसूर है, उसका फोटो पोस्टर में लगा दिया। इस पोस्टर के सामने आने के बाद पीड़ित विशाल त्यागी ने एडीजी ऑफिस पर शिकायत दर्ज कराई है।



इस पूरे मामले पर एसपी अतुल कुमार ने कहा, 'यह मामला हमारे प्रकाश में आया है कि एक फोटो गलती से प्रकाशित हो गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और तस्वीर हटा ली जाएगी।

बता दें कि हाल ही में बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों की तस्वीर जारी की थी। पुलिस ने उनकी चल संपत्ति भी जब्त करने की बात कही है। पुलिस ने इससे पहले आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया था। मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बाकी ख़बरें