बुलंदशहर हिंसा: जांच से खुश नहीं मृतक SHO सुबोध कुमार की पत्नी, बोलीं- हत्या के सबूत मिटाए जा रहे

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 19, 2018
लखनऊ। बुलंदशहर में तीन दिसंबर को हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस और प्रशासन की अब तक की कार्रवाई से सुबोध कुमार सिंह का परिवार संतुष्ट नहीं है. इस मामले में 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। 

इस बीच सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी ने कहा है कि उनके पति की हत्या हुई लेकिन सरकार अब कह रही है कि यह दुर्घटना थी. अगर ऐसा होता रहा तो कोई मां अपने बेटे को पुलिस मेंताया की  नहीं भेजेगी.

NDTV से इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी और बेटे अभिषेक सिंह ने सरकार के रवैये पर गहरा क्षोभ जताया. रजनी सिंह ने कहा कि दुख होता कि देश की रक्षा करने वालों का किसी को खयाल नहीं है. हत्या के सुबूत मिटाए जा रहे हैं. सरकार कहती है कि यह दुर्घटना थी.

मुझे बहुत दुख होता है यह सुनकर. मेरे पति की हत्या की गई. अगर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहीं तो माएं अपने बेटों को पुलिस में नहीं भेजेंगी. उन्होंने कहा कि योगी जी ने आश्वासन दिया था. मैं योगी जी से पूछती हूं कि वह हत्यारा कैसे खुला घूम रहा है. योगेश राज पर राजनीतिक लोगों का हाथ है.

सीबीआई से लेकर सब फोर्स हैं तो भी नहीं पकड़ पाए. योगेश राज ऊपर से अपना वीडियो वायरल कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पति को न्याय नहीं मिल रहा है. पुलिस कहां है? आज मेरे पति के साथ जो हुआ वह आपके साथ भी होगा.

सुबोध कुमार के बेटे अभिषेक ने कहा कि वीएचपी और बजरंग दल के लोग योगेश राज को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वह नहीं पकड़ा गया तो यह इंसानियत की हार होगी.
 

बाकी ख़बरें