योगी सरकार के मंत्री ने सरकारी कर्मचारी से बंधवाए जूते, सफाई में कही ये बात

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 22, 2019
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एक तरफ जहां कई तस्वीरें और शानादार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वहीं योग दिवस के मौके पर यूपी के एक मंत्री का ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है है जो शर्मसार करने वाला है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को शाहजहांपुर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 



कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक सरकारी कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मंत्री साहब एक सरकारी कर्मचारी से अपना जूता बंधवा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सरकारी कर्मचारी मंत्री जी के पैरों में जूते पहना रहा है। हालांकि मंत्री जी को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस घटना का वीडियो बनाया जा रहा है।

दरअसल, यूपी के सीएम योगी के मंत्री लक्ष्मीनारायण शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शाहजहांपुर पहुंचे थे। जहां योग दिवस पर आयोजित इवेंट में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही वो खड़े हुए तो उनसे खुद झुककर जूते नहीं पहने गए। इसके लिए उन्हें मदद की जरूरत पड़ी और सामने मौजूद सरकारी कर्मचारी ने उनके चरणों में जूते पहनाने का काम किया।

योगी सरकार में दुग्ध विकास मंत्री  लक्ष्मीनारायण चौधरी दिसंबर 2018 में भी उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने बजरंग बली की जाति को लेकर जारी विवाद में बयान दिया था। तब चौधरी ने हनुमान जी को जाट बताते हुए कहा था कि बजरंगबली जाट थे क्योंकि कि अंजाम जाने बगैर अन्याय के खिलाफ लड़ना जाटों का स्वभाव है।

बाकी ख़बरें