मेरठः रोजी-रोटी को तरस रहे मीट विक्रेताओं ने किया भूख हड़ताल

Published on: May 23, 2017
मेरठ। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि लोगों को नॉनवेज खाने से सरकार रोक नहीं सकती है। मामले पर कोर्ट के सज्ञान के बाद कई मीट विक्रेताओं ने हड़ताल शुरू कर दिया।

UP Meat Shops
 
मेरठ में सोमवार को युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली के साथ कई लोग मीट आपूर्ति और विक्रेताओं के लाईसेंस बनाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए है। मीट विक्रेताओं की मांग हैं कि हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद अब मेरठ में भी मीट की दुकानें खुलवाई जाएं और लाइसेंस दिया जाए।  
 
वहीं कल मेरठ में एक और मामला प्रकाश में आया। मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र शाहजहांपुर में सोमवार को अवैध रूप से मीट बेचने वाले छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनमें तीन किठौर और तीन शहाजहांपुर से है। इसके बाद मीट व्यापारी सड़क पर उतर गए और जमकर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच उन्होंने प्रशासन के खिलाफ भीजमकर नारेबाजी की। 
 
मीट व्यापारियों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि थाने का भी घेराव किया। जब मीट व्यापारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। लिस ने भीड़ पर लाठियां बरसाते हुए व्यापारियों को वहां से खदेड़ दिया। और इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। 
 
 

 
काफी हंगामे के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को छोड़ दिया। ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने अवैध रूप मीट बेचने के आरोप में किसी को हिरासत में लिया हो।

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें