भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने की मायावती के जीतने की भविष्यवाणी

Published on: February 16, 2017
लखनऊ। बीजेपी के बड़े नेता और सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने यूपी चुनावों में मद्देनजर ऐसी भविष्‍यवाणी की है जिससे उनकी पार्टी असहज हो सकती है, दरअसल बुधवार शाम उन्‍होंने बीजेपी की धुर विरोधी पार्टी बीएसपी की सुप्रीमो मायावती के यूपी में जीतने की भविष्यवाणी कर दी, यह उन्होंने एक ट्वीट करके कहा। सिर्फ इतना ही नहीं उन्‍होंने यहां तक लिख दिया कि जिस तरह अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत हासिल की, कमोबेश वैसे ही अंदाज में मायावती को जीत हासिल होगी।



आपको बता दें कि बीजेपी नेता एवं जाने माने वकील सुब्रमण्यम स्वामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बुधवार को उन्होंने यह ट्वीट करके अपने ट्विटर फॉलोअर्स कोहैरान कर दिया। इस ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने मायावती की तुलना अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर दी। स्वामी ने ट्वीट किया, “मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में मायावती उसी तरह जीत दर्ज करेंगी, जिस तरह अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने की थी।”
 

 
हालांकि उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जब इसकी चर्चा शुरू हो गई तो कुछ देर बाद ही उन्‍होंने सफाई देते हुए दूसरा ट्वीट कर कहा कि दरअसल यूपी चुनावों से जुड़े अपने ट्वीट में मैं नरेंद्र मोदी कहना चाहता था लेकिन लापरवाही में मायावती लिख दिया। गलती के लिए खेद है। उसके कुछ समय बाद उन्‍होंने अपना पहला वाला ट्वीट हटा दिया।



सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट को देखकर कई भाजपा नेता हैरान रह गए कि आखिर स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना ट्रंप से क्यों की। इतना ही नहीं, कई ट्विटर यूजर्स को अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि इतना वरिष्ठ नेता इस प्रकार की भूल कैसे कर सकता है कि नमो की जगह मायावती का नाम लिख दें। ऐसा लगता है बीजेपी के बड़े नेताओं को भी यूपी चुनावों में बीजेपी की हार स्पष्ट नजर आ रही है।

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें