सीरम ने तय किए कोवीशील्ड के दाम, जानिए कितने रुपये में लगेगी एक डोज

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 21, 2021
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने 21 अप्रैल को कोरोनावायरस की वैक्सीन Covishield की कीमत तय कर दी है। कंपनी अब ये दवाएं सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को बेच पाएगी। राज्य सरकारें 400 रुपए प्रति डोज के हिसाब से ये दवा खरीद पाएंगी। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में एक डोज वैक्सीन के लिए 600 रुपए चुकाने होंगे।



सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया कि वैक्सीन के कुल प्रोडक्शन का 50 फीसदी भारत सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में इस्तेमाल किया जाएगा। बाकी का 50 फीसदी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "अगले दो महीनों में हम प्रोडक्शन बढ़ाकर वैक्सीन की कमी की भरपाई करेंगे।"

देश की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि पांच महीनों के बाद वैक्सीन रिटेल और फ्री ट्रेड में कहीं भी मिलने लगेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड का प्रोडक्शन करती है। यह वैक्सीन एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर डेवलप किया है।

सरकार ने दो दिन पहले एक अहम बैठक में यह फैसला लिया था कि 1 मई 2021 से 18 साल से ज्यादा उम्र के हर शख्स को वैक्सीन लगाया जा सकेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर से संक्रमण के  2,95,041 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 पहुंच गई है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, कुल 1,56,16,130 संक्रमितों में से एक्टिव केसों की संख्या 21,57,538 है और  1,32,76,039  लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले एक दिन में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2023 रही। मरने वालों की यह अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है। इस महामारी के कारण 1,82,553  लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

बाकी ख़बरें