UP चुनाव: पोलिंग बूथ पर पिस्टल लेकर पहुंचे BJP नेता संगीत सोम के भाई, पुलिस ने हिरासत मे लिया

Published on: February 11, 2017
नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदान के दौरान मेरठ के सरधना से विधायक और यूपी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गगन सोम पर मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने का आरोप है, उनसे पूछताछ जारी है।

UP

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब साढ़े 9 बजे सरधना सीट के एक पोलिंग बूथ पर जब गगन सोम पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास एक पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने फौरन उन्हें हिरासत में ले लिया।
 
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान अगर किसी व्यक्ति के पास लाइसेंसी हथियार भी है तो वो भी उसे पुलिस के पास जमा कराना होता है। आपको बता दें कि संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं और मेरठ में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और नफरत फैलाने के आरोप में भी उनपर मामला दर्ज किया जा चुका है।

गौरतलब है कि जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बडे़ राज्य उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान शनिवार(11 फरवरी) सुबह से शुरू हो गया है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

बाकी ख़बरें