हरियाणा: बोलेरो में जले मिले जुनैद और नासिर के शव, बजरंग दल के लोगों पर अपहरण कर जलाने आरोप

Written by sabrang india | Published on: February 16, 2023
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि बजरंग दल से जुड़े लोगों ने दोनों का अपहरण कर लिया था



हरियाणा के भिवानी में भरतपुर (राजस्थान) के दो युवकों को बोलेरो समेत जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि जुनैद और नासिर का बुधवार को गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरूका गांव से कुछ लोगों ने मारपीट कर किडनैप कर लिया था। इसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाकर जिंदा जलाने की खबर आई।

परिवार का आरोप है कि बजरंग दल वालों ने उन्हें किडनैप किया था। जिसके बाद जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों शव कंकाल बन चुके थे। उनकी सिर्फ हडि्डयां ही बची थी। हालांकि अभी तक हरियाणा पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों युवक भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले जुनैद और नासिर हैं। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने इस बारे में बुधवार को गोपालगढ़ थाने (भरतपुर) में दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।

इसमें  कहा गया था कि बुधवार को सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो कार में अपने काम से बाहर गए हुए थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। सुबह करीब 9 बजे एक चाय की दुकान पर उसे किसी अजनबी ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो में डालकर ले गए।

इस्माइल का कहना है कि इसका पता चलते ही उसने जुनैद और नासिर को फोन लगाया लेकिन दोनों के मोबाइल बंद थे। इस्माइल ने अपने गांव घाटमीका में परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन इस्माइल के पास पहुंचे। परिजनों के साथ इस्माइल पीरूका गांव के जंगल में बताई गई जगह पर गया तो वहां टूटे शीशे गिरे मिले।

इस्माइल ने शिकायत में बताया कि पीरूका गांव में पूछताछ की तो पता चला कि 8-10 लोगों ने दोनों से मारपीट की, फिर उन्हीं की बोलेरो में किडनैप कर ले गए। इस्माइल ने अपनी शिकायत में बजरंग दल से जुड़े अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी , लोकेश सिंगला निवासी मानेसर पर आरोप लगाए।

जुनैद और नासिर दोनों दोस्त थे और घाटमिका गांव के रहने वाले थे। जुनैद शादीशुदा था, उसके 6 बच्चे हैं। वहीं नासिर भी शादीशुदा था, उसके बच्चे नहीं थे। दोनों ड्राइवरी करते थे। बोलेरो गाड़ी नासिर के रिश्तेदार की थी।

लोहारू डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव बारवास में एक जली हुई गाड़ी खड़ी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया गया की गाड़ी के अंदर 2 लोगों के कंकाल हैं। डीएसपी ने बताया कि गाड़ी के चैसिस नम्बर लिए गए हैं। इनके आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।

Related:

बाकी ख़बरें