सोशल मीडिया छोड़ने की इच्छा जताने पर राहुल गांधी का पीएम मोदी को जवाब- नफरत छोड़ दीजिए...

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 3, 2020
सोमवार रात 8 बजकर 56 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर ऐसा वाक्य लिख दिया कि हर तरफ उसकी ही चर्चा हो रही है। उन्होंने लिखा कि, “सोच रहा हूं कि इस रविवार से अपने सभी सोशल मीडिया छोड़ दूं, जिनमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब शामिल है। इस बारे में आपको जल्द बताऊंगा।”



प्रधानमंत्री का यह ट्वीट आते ही तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कोई उनसे सोशल मीडिया पर बने रहने की अपील कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया को रेगुलेट करने की बात कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसका जवाब दिया। उन्होंने कम शब्दों में सीधे-सीधे कहा, “नफरत छोड़ दें, सोशल मीडिया अकाउंट नहीं...”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर 5 करोड़ 33 लाख लोग फॉलो करते हैं। वहीं फेसबुक पर उनके चार करोड़ 47 करोड़ से भी ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं। उनके इंस्टाग्राम एकाउंट को भी तीन करोड़ 52 लाख लोग फ़ॉलो करते हैं और यूट्यूब पर 4.51 करोड़ लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है। पीएम मोदी ट्विटर पर कई बार ऐसे लोगों को फॉलो करने की वजह से सुर्खियों में रहे हैं जो ट्रोलर्स हैं और उनकी जुबान से भद्दी गालियां टपकती हैं। 

पीएम मोदी ने न तो अपने इस फैसले की कोई वजह बताई है और न ही ऐसा कहा है कि वे रविवार को वाकई सोशल मीडिया छोड़ देंगे। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय रहेंगे या फिर बंद कर दिए जाएंगे। लेकिन प्रतिक्रियाएं जबरदस्त आ रही हैं।

 

बाकी ख़बरें