रडार वाले बयान पर फंसे PM मोदी, लालू यादव और ओवैसी ने उड़ाया मजाक

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 12, 2019
शनिवार को एक निजी टेलीविजन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर बयान दिया है, जिसका बॉलीवुड, विपक्ष समेत तमाम लोग सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं। पीएम मोदी नेशनल टेक्नोलॉजी डे के दिन इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक से पहले बारिश और बादलों को मिशन के लिए फायदेमंद बताया था।



बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर कमाल खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से तंज कसते हुए लिखा, अगर प्रधानमंत्री मोदी जी इस तरह के इंट्रेस्टिंग इंटरव्यू देते रहे तो जल्द ही कपिल शर्मा शो बंद हो जाएगा।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी को धन्यवाद, उनकी बदौलत आज मुझे पता चला कि पाकिस्तान ने रडार के स्थान पर टाटा स्काई की छतरी लगाई है। इसलिए पाकिस्तान की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के समय भारतीय फाइटर जेट को बादलों में नहीं देख सकी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम के इस बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।' 

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सर @PMOIndia आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं, सर रिक्वेस्ट है चौकीदार हटा दीजिए और एयर चीफ मार्शल और प्रधान...क्या टॉनिक पीता है आपके बटवा में हर डिपार्टमेंट का फॉर्मूला है सिवाय रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगित विकास, किसानों की समस्याएं...। 

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि मौसम अचानक खराब हो गया था। बहुत बारिश हुई थी। फिर हमारे मन में आया कि इस खराब मौसम में हम क्या करेंगे सदेह था कि इस मौसम में जा पाएंगे या नहीं जा पाएंगे। उसके बाद एक्सपर्टस का ओपिनियन आया कि अगर हम तारीख बदल दें को क्या होगा। मेरे मन में दो विषय थे। एक गोपनीयता थी और दूसरा, मैंने कहा कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो विज्ञान जानता हो। 

मोदी ने आगे कहा कि मैंने कहा इतना अधिक बादल और बारिश हो ही है, तो इसका एक लाभ भी है। क्या हम रडार से बच सकते हैं। मेरा रॉ विजन है कि यह बादल हमें फायदा भी पहुंचा सकता है। सब उलझन में थे कि क्या करें। अंततः मैंने कहा कि बादल हैं ... चलो आगे बढ़ें। " पीएम मोदी के इसी बयान पर कमाल खान ने निशाना साधा है।

बाकी ख़बरें