आर्थिक व्यवस्था पर मोदी जी को एक और खुला पत्र

Published on: September 28, 2017
प्रिय मोदीजी,

मोदीजी भारत एक पढ़े लिखे नौजवानों का देश है । मैं जो गणित आपको समझाना चाहता हू हमारे देश कोई भी 10वी–12वी पढ़ा युवक आपको समझा सकता है । समझाने का कारण केवल इतना कि आपके पास पढ़े लिखे लोगो की कमी हैं, इसीलिए आप इतनी बड़ी गलती करने जा रहे हैं।

Modi

    1. एक तो आप एरोप्लेन के जमाने में बुलेट ट्रेन ला रहे हो।

    2. ₹500 करोड़ में एक एयरपोर्ट बन जाता है। 8 एयरपोर्ट के लिए ₹4000 करोड़ लगेंगे।

    3. एक एरोप्लेन–320(एयरबस) की कीमत ₹600 करोड़।  220 प्रवासी बैठने की सुविधा।
    4 एरोप्लेन की कीमत ₹2400 करोड़।
    (880 प्रवासी सफर कर पाएंगे)

    4. एक बुलेट ट्रेन की कीमत ₹110000 करोड़। 750 प्रवासी बैठने की सुविधा ।

    5. मुंबई से अहमदाबाद की दूरी 500km ।
    *बुलेट ट्रेन से 2 घंटे में पार।
    एरोप्लेन से 40 मिनिट में पार* ।

    6. एरोप्लेन का मेंटेनेंस बुलेट ट्रेन से काफी सस्ता है ।

    7. बुलेट ट्रेन किराया ₹2600 ।
    ऐरोप्लेन किराया ₹1500 ।
    (मुंबई to नागपुर 900km, किराया ₹3000)
    हर प्रवासी का ₹1000 बच रहा है, 1घंटा 20 मिनिट भी बच रहे है और (880–750) 130 ज्यादा यात्री भी सफर कर पाएंगे
    फायदा ही फायदा !!!

    ये सब *सिर्फ ₹6400 करोड़ में मिल सकता है*, तो आप क्यू जबरदस्ती ₹125000 करोड़ खर्चने पे तुले हो ???

    एरोप्लेन ला के आप देश के ₹119000 करोड़ बचा सकते हो और उसपर लगने वाला 1% ब्याज  ₹1190 करोड़ हर साल (जो 50 साल तक जापान की देना है) भी बचा सकते हो।

    बचे हुए करोड़ों रुपयों से आप इंडस्ट्री डाल के  कम से कम 300000 भारतीय लोगो को नौकरी दे सकते हैं।

    इतना सरल गणित आपको आपके किसी अर्थतज्ञ ने नहीं बताया, आश्चर्य है !!!

    आपका शुभचितक,
    एक भारतीय

बाकी ख़बरें