मध्यप्रदेश में कन्या छात्रावासों में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। मुरैना में छात्रावास की छात्राएं भूख-प्यास के कारण रोती हुई मिली हैं।
छात्राएं छात्रावास अधीक्षिका से परेशान हैं जो उन्हें खाना तक नहीं देती। अधीक्षिका खाना बनाने वाली कर्मचारियों को भी भगा देती है और छात्राओं से ही खाना बनवाती है।
सोमवार को ये छात्राएं स्कूल के पास रोती हुई मिलीं तब कुछ लोगों ने उनसे बात की और ये सारा खुलासा हुआ।
इसके बाद स्थानीय लोग इन छात्राओं को लेकर कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य बी आर दौनेरिया के पास गए। वहां छात्राओं ने अपनी सारी समस्याएं बताईं।
प्राचार्य ने छात्रावास में जाकर निरीक्षण करने और ऐसी परेशानियां दोबारा न होने देने का आश्वासन दिया है।
एसएएफ लाइन के पास स्थित कन्या छात्रावास की अधीक्षिक गौरी कुलश्रेष्ठ ने भी प्राचार्य के पास पहुंचकर अपनी सफाई दी और लड़कियों के आरोपों को झूठा बताया। इस मामले में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने भी प्राचार्य से बात की।
छात्रावास में रहने वाली नौंवीं की एक छात्रा पूनम ने नईदुनिया को बताया कि छात्रावास की अधीक्षिका गौरी कुलश्रेष्ठ एक समय ही खाना देती हैं और खाना बनाने वाली कर्मचारियों को भगा देती हैं तथा वे छात्राओं से ही खाना बनवाती हैं।
अधीक्षिका इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश बता रही हैं। उनका कहना है कि पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें की गईं लेकिन जांच में कुछ भी सही नहीं पाया गया। उधर स्थानीय लोगों ने कहा है कि अगर छात्राओं को दोबारा परेशान किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।
छात्राएं छात्रावास अधीक्षिका से परेशान हैं जो उन्हें खाना तक नहीं देती। अधीक्षिका खाना बनाने वाली कर्मचारियों को भी भगा देती है और छात्राओं से ही खाना बनवाती है।
सोमवार को ये छात्राएं स्कूल के पास रोती हुई मिलीं तब कुछ लोगों ने उनसे बात की और ये सारा खुलासा हुआ।
इसके बाद स्थानीय लोग इन छात्राओं को लेकर कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य बी आर दौनेरिया के पास गए। वहां छात्राओं ने अपनी सारी समस्याएं बताईं।
प्राचार्य ने छात्रावास में जाकर निरीक्षण करने और ऐसी परेशानियां दोबारा न होने देने का आश्वासन दिया है।
एसएएफ लाइन के पास स्थित कन्या छात्रावास की अधीक्षिक गौरी कुलश्रेष्ठ ने भी प्राचार्य के पास पहुंचकर अपनी सफाई दी और लड़कियों के आरोपों को झूठा बताया। इस मामले में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने भी प्राचार्य से बात की।
छात्रावास में रहने वाली नौंवीं की एक छात्रा पूनम ने नईदुनिया को बताया कि छात्रावास की अधीक्षिका गौरी कुलश्रेष्ठ एक समय ही खाना देती हैं और खाना बनाने वाली कर्मचारियों को भगा देती हैं तथा वे छात्राओं से ही खाना बनवाती हैं।
अधीक्षिका इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश बता रही हैं। उनका कहना है कि पहले भी उनके खिलाफ शिकायतें की गईं लेकिन जांच में कुछ भी सही नहीं पाया गया। उधर स्थानीय लोगों ने कहा है कि अगर छात्राओं को दोबारा परेशान किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।