बीफ पार्टी आयोजन की घोषणा करने वाले मेघालय के बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं क्रिशचन हूं और गारो हमारी प्राथमिकता है

Published on: June 1, 2017

 
Facebook Photo

मेघालय बीजेपी के एक नेता ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीफ पार्टी के आयोजन की घोषणा की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बीफ पार्टी के आयोजन के विरोध के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि नार्थ गारो हिल्स जिला के पार्टी अध्यक्ष बाचू ने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा था, गारो हिल्स बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए बिची-बीफ पार्टी का आयोजन करेगी। बता दें कि गारो भाषा में चावल से बनी बीयर को बिची कहते हैं। बीजेपी नेता ने कहा था कि मैं क्रिशचन हूं और गारो हमारी प्राथमिकता है। 

पश्चिम गारो हिल्स जिला के अध्यक्ष बर्नार्ड मार्क के बीफ पर प्रतिबंध को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले मवेशियों की हत्या के लिए खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी। हालांकि केंद्र के फैसले पर मद्रास हाई कोर्ट ने चार हफ्ते का स्थगन आदेश दे दिया है, जबकि बंगाल, त्रिपुरा और केरल ने पहले ही इस कानून को लागू करने में असमर्थता व्यक्त कर दी है। हत्या के लिए मवेशियों की खरीद-बिक्री पर रोक के केंद्र के फैसले के बाद से ही बीफ का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गरमाया हुआ है। विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर बीफ को लेकर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

बाचू के फेसबुक पोस्ट से पहले बीजेपी के मेघालय प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन एस कोहली ने मवेशियों से जुड़े नए कानून पर एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में कोहली ने कहा कि गोहत्या पर कानून राज्य सरकार बनाएगी न कि केंद्र सरकार। उन्होंने कहा कि हर राज्य को स्थानीय खानपान को ध्यान में रखते हुए कानून बनाना चाहिए। पूर्वोत्तर भारत में लोग बीफ खाते हैं, सरकार को ये बात ध्यान में रखनी होगी। उधर कोहली की सभा समाप्त पूरा होते-होते बाचू की फेसबुक पोस्ट आ गई जिससे विवाद बढ़ गई। जब कोहली से मीडिया ने बाचू की पोस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने दो टुक शब्दों में कहा कि इसके लिए वे जिला अध्यक्ष पद से हटाए जाएंगे। साथ ही नलिन ने कहा कि अगर वह खुद पार्टी छोडऩा चाहते हैं तो इसका स्वागत है। जब पत्रकारों ने बाचू से बीफ पार्टी मामले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वह इसे जरूर करेंगे, क्योंकि गारो जनजाति के लोग बीफ के बिना जिंदा नहीं रह सकते। बाचू ने आगे कहा था कि अगर पार्टी हमारी बीफ पार्टी के आयोजन पर रोक लगाएगी तो हम खुद पार्टी से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गारो इलाके में बीफ पर प्रतिबंध लगाने वाली कोई भी पार्टी नहीं चल सकती।
 

बाकी ख़बरें