फतेहपुरः अराजक तत्वों ने गोमांस के शक में मदरसे पर किया पथराव, दीवार गिराकर की आगजनी का प्रयास..

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 16, 2019
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में गाय, गंगा, गौमूत्र और जय श्रीराम के नारे के नाम पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है। यहा एक मदरसा है जिसपर मंगलवार की सुबह अराजक तत्वों ने गोमांस के शख में पथराव कर दिया और आगजनी का प्रयास भी किया। 




इस घटना के बाद से इलाके में भय और तनाव की स्थिति है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।  पुलिस अधीक्षक रमेश  के मुताबिक मंगलवार सुबह बिंदकी कोतवाली के बेहटा गांव में गोमांस बरामद होने की अफवाह के बाद कुछ अराजकतत्वों ने एक मदरसे पर हमला कर उस पर पथराव किया और उसकी दीवार गिरा दी। इसके बाद आगजनी की कोशिश भी की गई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति है और भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह एक समुदाय को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले बागपत जिले के दोघट क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम के साथ कथित तौर पर मारपीट और उनकी दाढ़ी नोंचने का मामला सामने आया था। उनसे जबरन जय श्री राम कहने का दबाव बनाया गया। 

कुछ दिन पहले उन्नाव जिले के एक मदरसे से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां जय श्री राम के नारे नहीं लगाने पर बच्चों की पिटाई की खबरें सामने आई थीं। इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए थे। मदरसे के लोगों का आरोप था कि हमला करने वाले लोग बजरंग दल के थे।

बाकी ख़बरें