भीम आर्मी चीफ ने कहा- हम भारत बंद कराना जानते हैं तो देश चलाना भी, मीडिया ने आग लगवा दी

Published on: February 3, 2019
नई दिल्ली। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद द्वारा मुजफ्फरनगर में मंच से दिए गए बयान का एक हिस्सा मीडिया में सुर्खियों में है। मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में शनिवार को एक जनसभा में चंद्रशेखर ने कहा कि अगर हम भारत बंद करना जानते हैं, तो हम देश को चलाना भी जानते हैं. हमारे सब्र का इम्तिहान नहीं लिया जाए, एक सीमा होती है उत्पीड़न की भी.

चंद्रशेखर आज़ाद के चलाना को मीडिया ने जलाना कर दिया है। तमाम डिजीटल मीडिया में खबर चल रही हैं कि चंद्रशेखर आज़ाद ने जनसभा में अपने एक इशारे पर देश जलाने की बात कही है। नीचे दिए गए वीडियो के 1.30 मिनट पर आप मीडिया में चल रही खबरों की हैडिंग और चंद्रशेखर आजाद द्वारा बोला गया वाक्य सुन सकते हैं....

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कई खबरों के लिंक शेयर किए हैं जिनमें देश जलाने की हैडिंग लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा दुष्प्रचार किए जाने का हवाला देते हुए इनकी विश्वसनीयता को भी संदिग्ध करार दिया है। 

इस जनसभा में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश में मनुस्मृति को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है और मेरा प्रयास है कि जो सविंधान को खत्म करना चाह रहा है उसको ठीक करना है. मैं किसी का समर्थक या विरोधी नहीं हूं. मैं विचारधारा का समर्थक हूं. संघ की विचारधारा सविंधान से बड़ी नहीं हो सकती. 

बाकी ख़बरें