मीडिया मंथन की एक ज़रूरी बहस: सहारनपुर की घटना

Published on: May 16, 2017

 
राज्‍यसभा टीवी पर मीडिया केंद्रित परिचर्चा ‘मीडिया मंथन’ अपने किस्‍म का इकलौता प्रोग्राम है जिसमें मीडिया की भूमिका पर पत्रकारों के बीच तीखी परिचर्चा होती है। कार्यक्रम को वरिष्‍ठ पत्रकार उर्मिलेश होस्‍ट करते हैं। इस बार मीडिया मंथन में सहारनपुर की घटना पर जो परिचर्चा हुई, उसमें वरिष्‍ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, एनडीटीवी के अभिज्ञान प्रकाश, नेशनल दस्‍तक के शंभु कुमार सिंह और शिक्षक डॉ. रतनलाल ने हिस्‍सेदारी की। मीडिया के चरित्र पर समझदारी कायम करने के लिए इस प्रोग्राम को देखा जाना बहुत ज़रूरी है। नीचे देखें पूरा वीडियो- सौजन्‍य राज्‍यसभा टीवी।



 

बाकी ख़बरें