2019 चुनाव में मायावती के हाथ में हो विपक्षी महागठबंधन की कमान- चंद्रशेखर आजाद

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 27, 2018
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की कमान बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती को दी जानी चाहिए। उन्होने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मायावती को गठबंधन का नेता बनाया जाना चाहिए और वह अगले आम चुनावों के मद्देनजर बीएसपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 



मायावती द्वारा भीम आर्मी को बीजेपी का एजेंट बताने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा, 'बीएसपी हमारा घर है और घर में कुछ गलतफहमियां तो होती रहती हैं। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को एसपी और बीएसपी ने मिलकर लड़ा और वहां बीजेपी को शिकस्त दी। हमारी कोशिश होगी कि इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल और कुछ अन्य पार्टियां भी शामिल हों।' 

चंद्रशेखर ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह बहुजन मूवमेंट की तरफदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित करने के लिए पूरा दम लगाएगी। अयोध्या से लौट कर आए चंद्रशेखर ने वहां जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा और शिवसेना के कार्यक्रम के कारण लोग डरे हुए हैं। 

चंद्रशेखर ने अयोध्या के जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। वहीं मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना की अयोध्या में अचानक बढ़ी गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि यह सब हथकंडा है। बता दें कि रविवार को वीएचपी ने राम मंदिर के मुद्दे पर अयोध्या में धर्मसभा आयोजित की थी।

बाकी ख़बरें