राफेल खुलासे पर बोलीं मायावती- अब देश तय करेगा कि चौकीदार का क्या किया जाए

Published on: February 11, 2019
लखनऊ। राफेल डील में मोदी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार का क्लॉज खत्म किए जाने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'केन्द्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी प्रावधान को समाप्त कर दिया था- द हिन्दू अंग्रेजी अख़बार का राफेल में आज का नया विस्तृत रहस्योदघाटन फिर भी नो प्राब्लम। बीजेपी व आरएसएस वालों के लिये चौकीदार का महत्व है उसकी ईमानदारी का नहीं।'

इसके अलावा मायावती ने दूसरा ट्वीट किया है जिसमें कहा है, 'केन्द्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी प्रावधान को समाप्त कर दिया था- द हिन्दू अंग्रेजी अख़बार का राफेल में आज का नया विस्तृत रहस्योदघाटन फिर भी नो प्राब्लम। बीजेपी व आरएसएस वालों के लिये चौकीदार का महत्त्च है उसकी ईमानदारी का नहीं।'

राफेल डील को लेकर द् हिंदू लगातार खुलासे कर रहा है। इससे पहले अखबार ने दावा किया था कि मनोहर पर्रिकर राफेल डील में पीएमओ के हस्तक्षेप से नाराज थे और उन्होंने इसमें दखल पर विरोध जताया था। 



बाकी ख़बरें