बंगाल में समय से पहले चुनाव प्रचार पर रोक, दीदी बोलीं- चुनाव आयोग नहीं, मोदी शाह का फैसला है

Written by sabrang india | Published on: May 16, 2019
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुई हिंसा के बाद सियासत गरम हो गई है। एक तरफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने बंगाल में सभी दलों के प्रचार पर रोक लगा दी है। आयोग के फैसले से नाराज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि "यह आयोग का नहीं मोदी-शाह का फैसला है"। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर बरसती नजर आईं और उन्हें हिंसा का जिम्मेदार बताया।


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी। जिसके बाद ममता बनर्जी व टीएमसी ने अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ममता बनर्जी ने पैदल मार्च करने के साथ अमित शाह पर बाहर से गुंडे बुलवाकर हिंसा करवाने का आरोप भी लगाया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि बंगाल की हिंसा से सुरक्षित आना उन्हें संभव नहीं लग रहा था, दीदी द्वारा ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी की प्रतिमा तुड़वाना शिक्षा का अपमान करने जैसा है। पीएम मोदी ने भी ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे दीदी ने गणतंत्र के नाम पर गुंडातंत्र बना रखा है।
बंगाल में हुई हिंसा की सभी तरफ कड़ी आलोचना की गई। वहीं बीजेपी-टीएमसी के बीच आरोप प्रत्यारोप की टकरार को देखते हुए चुनाव आयोग ने बंगाल में प्रचार करने पर रोक लगा दी है।   
आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के फैसले को मोदी-शाह का फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह दंगा करने के उद्देश्य से ही कोलकाता आए थे। महाराष्ट्र, बिहार के साथ अन्य राज्यों से गुंडे बुलवाकर उन्होंने यह सब करवाया है। इस रोड शो में उन्होंने 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, इसपर तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए। पर चुनाव आयोग ने उनको कोई नोटिस क्यों जारी नहीं की। ममता बनर्जी ने तीखे स्वर में कहा कि अमित शाह ने चुनाव आयोग को धमकी दी जिसके कारण आयोग ने प्रचार पर ही रोक लगा दी है। साथ ही हिंसा करवाकर अमित शाह ने बंगाल का और बंगालियों का अपमान किया है।  

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा टूटने पर एक बार भी दुख व्यक्त नहीं किया है। वो मुझसे डर गए हैं। आयोग ने प्रधानमंत्री जी को 'अभूतपूर्व, असंवैधानिक और अनैतिक' भेंट दिया है।  उनकी सभा के बाद आयोग का रोक लगाना इस बात का सबूत है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत कटाक्ष करते हुए कहा कि जो अपनी पत्नी को न संभाल सके वो देश को क्या संभालेगा। फिलहाल चुनाव के आखिरी चरण के दौरान 19 मई को बंगाल की शेष 9 सीटों पर मतदान किया जाएगा।  

बाकी ख़बरें