पहले चरण के चुनाव में कई जगह EVM खराब, बिजनौर में हाथी का बटन दबाने पर कमल खिलने की शिकायत

Written by sabrang india | Published on: April 11, 2019
आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच यूपी में कई जगह से ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं। यूपी की बिजनौर, बागपत में वोटिंग के दौरान कई EVM खराब होने की शिकायतें मिलीं.  

बिजनौर से खबर आई थी कि हाथी पर बटन दबाने पर कमल का चिन्ह इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दिखता है. अब इस पूरे मामले पर बिजनौर के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सफाई दी है.

बिजनौर सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने कहा, 'ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.' राकेश कुमार ने बताया, 'मॉक पोलिंग के दौरान कुछ गड़बड़ियां हुई थी, जिसके बाद हमने पूरा सेट ही चेंज कर दिया.'

इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून में बूथ संख्या 75 पर EVM में खराबी के चलते वोटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. 

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के एक चुनाव बूथ पर ईवीएम तोड़ने का मामला सामने आया है. यहां एक कैंडिडेट ने कैमरे के सामने ही ईमीएम पटककर तोड़ दिया. बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधान सभा के भी चुनाव हो रहे हैं. 

ईवीएम तोड़ने वाले एमएलए कैंडिडेट मधुसूदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. वे जनसेना पार्टी के उम्मीदवार हैं. मधुसूदन गुप्ता पर गुंतकाल विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर EVM को तोड़ देने का आरोप है.

मधुसुदन गुप्ता वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे थे. लेकिन विधानसभा और संसदीय क्षेत्र के नाम सही से डिस्प्ले नहीं होने की वजह से वे गुस्सा हो गए. उन्होंने ईवीएम मशीन को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गया. ये मामला अनंतपुर जिले का है. 

बाकी ख़बरें