इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी पर एफ़आईआर; बप्पा की मूर्ति को पहनाया था पार्टी का वस्त्र

Written by sabrang india | Published on: May 9, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी बेला में कुछ राजनीतिक दल हर मौहल्ला, हर कस्बा अपने रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुछ दल ईश्वर की मूर्तियों को भी पार्टी के प्रचार के लिए उपयोग करने में नहीं झिझक रहे हैं। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को बीजेपी के झंडे और चुनाव चिह्न वाले वस्त्र पहनाये गये। जिले के निर्वाचन कार्यालय ने मामले को लेकर एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है।     

इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने शंकर लालवानी को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। काँग्रेस ने लालवानी पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने 29 अप्रैल को अपना नामांकन भरने से पहले खजराना मंदिर में पूजा कर भगवान गणेश की मूर्ति पर अपने पार्टी के रंग वाले वस्त्र पहनाये थे जिन पर बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल भी बना हुआ था।

मीडिया से बातचीत के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि  "हमने खजराना मंदिर मामले की जांच में पाया कि इसमें आदर्श आचार संहिता की शर्तों का उल्लंघन किया गया है"। साथ ही लोकेश कुमार ने यह भी बताया कि इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित भारतीय दंड विधान के प्रावधानों के साथ धार्मिक संस्था दुरुपयोग निवारण अधिनियम 1988 के तहत भी एफ़आईआर दर्ज करायी जाएगी।

फिलहाल जिला निर्वाचन कार्यालय ने मामले में  सक्ती दिखते हुए पुलिस को एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया। साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 की अंतिम चरण के दौरान इंदौर सीट पर 19 मई को मतदान होगा।

बाकी ख़बरें