वैध बूचड़खाने बंद करने के खिलाफ सड़क पर उतरे कुरैशी समाज के लोग

Published on: March 25, 2017
आजमगढ़। सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मुस्लिमों की आजीविका चलाने वाले बूचड़खानों पर हमला किया। यूपी में अवैध बूचड़खाने बंद करने की बात कहकर वैध बूचड़खाने भी बंद किए जा रहे हैं। ऐसी खबर मुस्लिम बाहुल्य जिले आजमगढ़ से आ रही है। 



खबर के अनुसार, आजमगढ़ जिले के जीयनपुर नगर पंचायत के कुरैश नगर में गुरुवार की शाम पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन ने बूचड़खाने पर तालाबंदी कर दिया। इससे नाराज कुरैशी समाज के पुरुषों व महिलाओं ने शुक्रवार को नमाज के बाद प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि बूचड़खाना का वैध लाइसेंस है और बिना नोटिस दिये उस पर ताला बंद कर दिया गया। 
 
लोगों का कहना था कि एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक नगर पंचायत जीयनपुर द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है। बिना नोटिस दिये बूचड़खाने पर तालाबंदी कर दी गयी। जिससे दर्जनों लोग बेरोजगार हो गये हैं। वहीं कईयों के परिवार पर भुखमरी की नौबत आ गयी है। 
 
लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व ही लगभग 150 से ऊपर पशु क्रय किये गये थे। अब तालाबंदी से यह पशु कहां जायेंगे। लोगों का कहना था कि हम सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं पर अवैध बूचड़खाने पर कार्रवाई हो और वैध लाइसेंसियों को बेवजह परेशान न किया जाय। 
 
वहीं बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहीं सैकड़ों मांस की दुकानों के मालिकों का कहना है कि हम नगर पंचायत से लाइसेंस की लगातार मांग करते रहे हैं लेकिन नगर पंचायत ने अब तक लाइसेंस ही जारी नहीं किया है। वह हमारी बातों को लगातार अनसुना करता रहा है।
 
(संपादन- भवेंद्र प्रकाश)

courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें